current affairs gk in hindi हिन्दी सामान्य ज्ञान
Q. 01 : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन स्टीयरिंग ग्रुप की 6वीं बैठक कहाँ आयोजित हुई है?
Answer : नई दिल्ली
Q. 02 : जेल डिजाइन पर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन कहां आयोजित किया गया है?
Answer : विशाखापट्टनम
Q. 03 : प्रो रेसलिंग लीग के चौथे संस्करण का खिताब किस टीम ने जीता है?
Answer : हरियाणा हैमर्स
Q. 04 : 200 वन डे इंटरनेशनल खेलने वाले 14वें भारतीय क्रिकेटर कौन बने है?
Answer : रोहित शर्मा
Q. 05 : शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने किस राज्य के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
Answer : सिक्किम
Q. 06 : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज किस देश की यात्रा पर गई हैं?
Answer : बुल्गारिया
Q. 07 : किस देश ने सामान्य पर्यटकों को एवरेस्ट बेस कैम्प में जाने पर रोक लगा दी है?
Answer : चीन
Q. 08 : किस देश के राष्ट्रपति तीन दिवसीय भारत के दौरे पर आये हैं?
Answer : अर्जेंटीना
Q. 09 : टैगोर पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किये जायेंगे?
Answer : राष्ट्रपति
Current affairs news today GK IN HINDI हिन्दी सामान्य ज्ञान
Q. 10 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में 2000 करोड़ की परियोजनाएं लॉन्च की हैं?
Q. 10 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में 2000 करोड़ की परियोजनाएं लॉन्च की हैं?
Answer : उत्तर प्रदेश
Q. 11 : किस हाईकोर्ट ने कहा है कि प्रतियोगी परीक्षाओं में नकारात्मक अंक देने की प्रथा दूर की जानी चाहिए?
Answer : मद्रास हाईकोर्ट
recent current affairs करेंट अफेयर्स हिन्दी
Q. 12 : सरकार ने किस अनाज पर MSP 2 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाया है?
Answer : चीनी
Q. 13 : युवा पीढ़ी को मौका देने के लिए किस देश के प्रधानमंत्री ने रिटायर होने की घोषणा की है?
Answer : बांग्लादेश
Q. 14 : किस भारतीय पुरुष ने सीनियर राष्ट्रीय बैडमिन्टन चैम्पियनशिप जीती है?
Answer : सौरभ वर्मा
Q. 15 : राष्ट्रपति राम नाथ द्वारा हिंदुस्तानी गायन संगीत श्रेणी के तहत संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 2017 से किसे सम्मानित किया गया है?
Answer : ललित जे राव
Q. 16 : भारत ने पाकिस्तान से आयात होने वाले सामान पर सीमा शुल्क कितने प्रतिशत बढ़ाया है?
Answer : 200 प्रतिशत
Q. 17 : क्रिप्टो करेंसी के साथ पहला अमेरिकी बैंक कौन सा बना है?
Answer : जे पी मॉर्गन
Q. 18 : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और फिनलैंड के बीच किस क्षेत्र में एक समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है?
Answer : जैव प्रौद्योगिकी
Q. 19 : किस जानवर को थाईलैंड के राष्ट्रीय जलीय जानवर के रूप में चुना गया है?
Answer : सियामी फाइटिंग मछली
Q. 20 : अमेरिका में किस कारण से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा आपातकाल घोषित किया गया है?
Answer : मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार का निर्माण
Q. 21 : पुलवामा हमले के बाद भारत के किस नगर के उद्यमियों ने पाकिस्तान से चमड़ा न खरीदने का फैसला लिया है?
Answer : आगरा
Q. 22 : वेस्टइंडीज के किस बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?
Answer : क्रिस गेल
Q. 23 : इंटीग्रल कोच फैक्ट्री के महाप्रबंधक के रूप में किसने कार्यभार संभाला है?
Answer : राहुल जैन
Q. 24 : सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य में स्थित स्टरलाइट प्लांट को दोबारा खोलने के राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेश को रद्द कर दिया है?
Answer : तमिलनाडु
Q. 25 : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कंपनी सेक्रेटरीशिप के क्षेत्र में किस देश के साथ भारत के सहमति पत्र को मंजूरी दी है?
Answer : मलेशिया
Q. 26 : किस शहर में ‘अर्ली एड एशिया 2019’ नामक एशिया का सबसे बड़ा प्रारंभिक बाल सम्मेलन आयोजित किया गया?
Answer : जयपुर,
Q. 27 : कौन IAF की पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर बनी है?
Answer : हिना जयस्वाल,
Q. 28 : किस नगर निगम (मेट्रो शहरों की श्रेणी में) ने ‘स्वछता उत्कृष्टता पुरस्कार 2019’ का प्रथम पुरस्कार जीता है?
Answer : ग्रेटर हैदराबाद,
Q. 29 : किस महिला टेनिस खिलाड़ी ने कतर ओपन 2019 का खिताब जीता है?
Answer : एलिस मर्टेंस,
Q. 30 : किस वेस्ट इंडीज क्रिकेट खिलाड़ी ने 2019 वर्ल्ड कप के बाद एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?
Answer : क्रिस गेल,
Q. 31 : हौथी या झैदी शितेस विद्रोही निम्नलिखित में से किस देश से संबंधित हैं?
Answer : यमन,
Q. 32 : कौन सा देश भारत का दूसरा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता है?
Answer : सऊदी अरब,
Q. 33 : केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई ई-टूरिस्ट (पर्यटक) वीज़ा व्यवस्था, कितने देशों के लिए लागू कर दी गई है?
Answer : “166”,
Q. 34 : भारतीय वायुसेना के लिये पहली बार पश्चिमी वायु कमान के ऑटर्स स्क्वाड्रन ने किस विमान में संपूर्ण महिला चालक दल के साथ पैरेलल टैक्सी ट्रैक ऑपरेशन शुरू किया?
Answer : डॉर्नियर-228,
Q. 35 : पुलवामा हमले के बाद भारत के किस नगर के उद्यमियों ने पाकिस्तान से चमड़ा न खरीदने का फैसला लिया है?
Answer : आगरा,
Q. 36 : हाल ही में अमेरिका में किस कारण से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा आपातकाल घोषित किया गया?
Answer : मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार निर्माण,
Q. 37 : गैर सरकारी संस्था ‘सेव द चिल्ड्रेन’ द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रत्येक वर्ष युद्ध के कारण विश्व भर में कितने बच्चे मारे जाते हैं?
Answer : एक लाख,
Q. 38 : भारत द्वारा पाकिस्तान से ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ का दर्जा वापस लेने के बाद अब वहां से आयातित सभी वस्तुओं पर कितने प्रतिशत की दर से बेसिक सीमा शुल्क लगेगा?
Answer : 200 प्रतिशत,
Q. 39 : सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य में स्थित स्टरलाइट प्लांट को दोबारा खोलने के राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेश को रद्द कर दिया है?
Answer : तमिलनाडु,
Q. 34 : आंध्र प्रदेश सरकार ने ‘अन्नदाता सुखीभव:’ योजना 2019-20 की घोषणा की है जिसके तहत 5 एकड़ से कम ज़मीन वाले प्रत्येक किसान को कितने हजार रुपये दिए जाएंगे?
Answer : 9,000 रुपये,
Q. 41 : किस देश में इस हफ्ते हुए नए कानून संशोधन के तहत यहां के स्कूलों को अपने फॉर्म में ‘मां’ और ‘पिता’ के स्थान पर ‘पेरेंट 1’ और ‘पेरेंट 2’ लिखना होगा?
Answer : फ्रांस,
Q. 42 : राष्ट्रीय एड्स अनुसंधान संस्थान (एनएआरआई) जो जल्द ही अपना नाम बदलने वाला है से किस शहर में स्थित है?
Answer : पुणे,
Q. 43 : भारत के कौन से क्षेत्रीय क्रिकेट संघ ने ईरानी ट्रॉफी 2019 जीती है?
Answer : विदर्भ,
Q. 44 : किस भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी ने 83वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीती है?
Answer : सौरभ वर्मा,
Q. 45 : किस भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ने 83वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीती है?
Answer : सायना नेहवाल
Leave a Reply