Current Affairs Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स) – Current Affairs pdf – gk in hind
Q. 01 : भारत के किस राज्य की कंधमाल हल्दी को हाल ही में विशिष्ट भौगोलिक पहचान के लिए जीआई टैग दिया गया है ?
Answer : ओडिशा
Q. 02 : किस कंपनी ने हाल ही में स्टार्टअप चैटबोट कंपनी हप्तिक (Haptik) का अधिग्रहण किया है ?
Answer : रिलायंस जियो
Q. 03 : कौन सा देश विश्व में सबसे पहले 5जी नेटवर्क लॉन्च कर रहा है ?
Answer : दक्षिण कोरिया
Q. 04 : किस संस्थान ने हाल ही में एक नये एंजाइम की खोज की है जो बैक्टीरिया की परतों की दीवार को तोड़ने में कामयाब हुआ है ?
Answer : CCMB
Q. 05 : केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मार्च 2019 में कितने अग्रिम मूल्य निर्धारण समझौतों (एपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं ?
उत्तर:18
Q. 06 : भारतीय सेना द्वारा हाल ही में कितने दिनों में जम्मू-कश्मीर के लेह में सिन्धु नदी पर सबसे लम्बे सस्पेंशन पुल का निर्माण किया गया ?
उत्तर:40
Q. 07 : एशियाई विकास बैंक ने2019-20 के लिए किस देश की जीडीपी विकास दर के अनुमान को घटाकर 7.2 प्रतिशत किया ?
Answer : भारत
Q. 08 : किस राज्य से 32 साल बाद आंशिक रूप से अफस्पा हटाया गया ?
Answer : अरुणाचल प्रदेश
Q. 09 : भारतीय रिज़र्व बैंक ने हाल ही में रेपो रेट में कितनी कमी की है ?
उत्तर:0.25%
Q. 10 : भारतीय सेना के गश्ती दल को किस राज्य से अमेरिकी विमान का द्वितीय विश्वह युद्ध के समय का मलबा मिला है ?
Answer : अरुणाचल प्रदेश
Q. 11 : विश्व के उस पहले जिले का नाम जहाँ कथित तौर पर 5जी नेटवर्क चलेगा ?
Answer : शंघाई जिला, चीन
Q. 12 : किस सोशल मीडिया नेटवर्क ने भारतीय राजनीतिक दलों से संबंधित 702 खातों को निष्क्रिय कर दिया है ?
Answer : फेसबुक
Q. 13 : एमएच –60 आर सीहॉक मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर को रोमियो के रूप में भी जाना जाता है, भारत द्वारा किस देश से आयात किया जाएगा ?
Answer : अमेरीका
Q. 14 : किस देश ने सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी खिताब 2019 का ख़िताब जीता ?
Answer : दक्षिण कोरिया
Q. 15 : भारत ने लगातार कौन से वर्ष आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब बरकरार रखा है ?
Answer : तीसरे वर्ष
Q. 16 : सरकार की योजना के अनुसार कौन सा शहर इलेक्ट्रिक टैक्सी के लिए वायरलेस चार्जिंग सुविधा देने वाला विश्व का पहला शहर बन गया है ?
Answer : ओस्लो
Q. 17 : आईपीएल 2019 में कौन सी टीम 100 मैच जीतने वाली आईपीएल की पहली टीम बन गयी है ?
Answer : मुंबई इंडियन्स
Q. 18 : आईपीएल 2019 में चेन्नई की तरफ से खेलते हुए किसे खिलाडी ने 100 विकेट पुरे कर लिए है ?
Answer : डेरेन ब्रावो
Q. 19 : बेंगलुरु में किस क्रिकेट कोच को हाल ही में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है ?
Answer : राहुल द्रविड़
Q. 20 : जर्मनी की कौन सी कार निर्माता कंपनी हाल ही में 3 भारतीय कंपनियों का विलय करेगी ?
Answer : फॉक्सवैगन
Q. 21 : 04 अप्रैल 2019 को आरबीआई की मौद्रिक नीति बैठक के अनुसार संशोधित रेपो दर क्या है ?
Q. 22 : RBI की मौद्रिक नीति समिति में केंद्र सरकार द्वारा कितने सदस्य मनोनीत किए जाते हैं ?
Answer : 3
Q. 23 : खाद्य संकट 2019 पर वैश्विक रिपोर्ट किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन द्वारा जारी की गई है ?
Answer : खाद्य और कृषि संगठन
Q. 24 : किस टेलिकॉम कंपनी ने डिजिटल कंटेंट पोर्टफोलियो को बढ़ाने के उद्देश्य से अपनी नई ई-बुक सर्विस लांच की है ?
Answer : भारतीय एयरटेल
Q. 25 : लिंक्डइन के द्वारा किये गए सर्वे के मुताबिक, कौन सी ई-कॉमर्स कंपनी नौकरी के मामले में युवाओं की सबसे पसंदीदा है ?
Answer : फ्लिपकार्ट
Q. 26 : किस कंपनी के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने जून 2019 तक भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने की घोषणा की है ?
Answer : माइक्रोमैक्स
Q. 27 : अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस से तलाक लेकर मैकेंजी बेजोस हाल ही में दुनिया की ___ सबसे अमीर महिला बन गई हैं ?
Answer : चौथी
Q. 28 : हाल ही में अमेरिका के हाउस ऑफ़ रीप्रेजेंटेटिव ने किस देश के गृह युद्ध से अमेरिका को अलग करने के पक्ष में मतदान किया ?
Answer : यमन
Q. 29 : वैज्ञानिकों ने हाल ही में स्टीफन हॉकिंग के किस सिद्धांत को मानने से इनकार किया है ?
Answer : डार्क मैटर
Q. 30 : भारत ने किस देश के साथ लिथियम के विकास एवं औद्योगिक उपयोग हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ?
Answer : बोलीविया
Q. 31 : किस देश ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को जायद पदक से सम्मानित किया है ?
Answer : संयुक्त अरब अमीरात
Q. 32 : वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) का मुख्यालय किस शहर में है ?
Answer : पेरिस
Q. 33 : किस देश ने व्यापारिक तौर पर 5G मोबाइल नेटवर्क लॉन्च किया है ?
Answer : दक्षिण कोरिया
Q. 34 : सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम किस राज्य में प्रभावी नहीं है ?
Answer : मेघालय
Q. 35 : भारत और किस देश के बीच तीसरा नौसैनिक युद्धाभ्यास ऑसीइंडैक्स-19 की शुरुआत हुई है ?
Answer : ऑस्ट्रेलिया
Q. 36 : किसने हाल ही में ब्लॉकचेन आधारित कॉफी ई-मार्किटप्लेस की शुरुआत की है ?
Answer : कॉफी बोर्ड
Q. 37 : हाल ही में देना बैंक, विजया बैंक और किस बैंक का विलय प्रभावी हो गया है ?
Answer : बैंक ऑफ़ बड़ौदा
Q. 38 : कौन हाल ही में तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में अमेरिकी देश चिली पहुंच गए है ?
Answer : राम नाथ कोविंद
Q. 39 : अमेरिका के द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के मुताबिक, कितने वर्षो की बाद भारत सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश बन जाएगा ?
Answer : 40 वर्ष
Q. 40 : किस राज्य के हाईकोर्ट ने सरकार को फेमस वीडियो ऐप “टिक-टॉक” बैन करने का आदेश दिया है ?
Answer : मद्रास हाईकोर्ट
Q. 41 : विश्व स्वास्थ्य दिवस 2019 का विषय क्या है ?
Answer : यूनिवर्सल कवरेज: एवरीवन, एवरीव्हेर
Q. 42 : ADB द्वारा एशियाई विकास आउटलुक (ADO) 2019 रिपोर्ट में 2019-20 के लिए भारत के विकास का पूर्वानुमान क्या है ?
उत्तर:7.2%
Q. 43 : यूनिसेफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, जलवायु परिवर्तन से जुड़ी प्राकृतिक आपदाओं के कारण बांग्लादेश में कितने बच्चों की जान खतरे में हैं ।
Answer : 19 मिलियन
Q. 44 : 2030 एजेंडा और पेरिस समझौते के बीच सिनर्जीज पर पहला वैश्विक सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था ?
Answer : कोपेनहेगन डेनमार्क
हिन्दी करेंट अफेयर्स प्रश्नावली Current Affairs Pdf – Gk in Hindi
Q. 45 : किस बैंक के बोर्ड ने बैंक को इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में विलय के लिए मंजूरी दे दी है ?
Q. 45 : किस बैंक के बोर्ड ने बैंक को इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में विलय के लिए मंजूरी दे दी है ?
Answer : लक्ष्मी विलास बैंक
Q. 46 : किस राज्य के मानेसर शहर में हाल ही में न्यूजेन मोबिलिटी समिट 2019 का आयोजन किया गया है ?
Answer : हरियाणा
Q. 47 : 2018 में अपनी उपलब्धियों के लिए ‘ईएसपीएन इंडिया मल्टी-स्पोर्ट अवार्ड्स’ में वर्ष की महिला खिलाड़ी कौन है ?
Answer : पी.वी. सिंधु
Q. 48 : सभी के लिए सतत ऊर्जा (SEforALL) का मुख्यालय संगठन कहां है ?
Answer : वियना, ऑस्ट्रिया
Q. 49 : आईपीएल 2019 में कौन सा खिलाडी टी20 क्रिकेट में अपने 8 हजार रन पूरे करने वाला पहला बल्लेबाज बन गया है ?
Answer : विराट कोहली
Q. 50 : एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल फीफा काउंसिल में शामिल होने वाले____ भारतीय बन गए है ?
Answer : पहले
Q. 51 : 7 अप्रैल को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Answer : विश्व स्वास्थ्य संगठन दिवस
Q. 52 : किसने 18 अग्रिम मूल्य निर्धारण समझौतों (एपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं ?
Answer : केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड
Q. 53 : फीफा के द्वारा जारी की गयी विश्व रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम को कौन सा स्थान मिला है ?
Answer : 101वां
Q. 54 : हाल ही में किसके द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार विश्वभर में 11 करोड़ 13 लाख लोग भुखमरी से प्रभावित है ?
Answer : संयुक्त राष्ट्र
Q. 55 : भारतं ने हाल ही में नई दिल्ली में ओशिनियाई देशों और किसके साथ व्यापार और आर्थिक सहयोग पर चर्चा की है ?
Answer : यूरोपीय
Q. 56 : डब्ल्यूएनएस ग्लोबल सर्विसेज समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केशव मुरुगेश को किस कंपनी ने चेयरमैन नियुक्त किया है ?
Answer : नास्कॉम
Q. 57 : 04 अप्रैल 2019 को आरबीआई की मौद्रिक नीति बैठक के अनुसार संशोधित रेपो दर क्या है ?
Answer : 6%
Q. 58 : RBI की मौद्रिक नीति समिति में केंद्र सरकार द्वारा कितने सदस्य मनोनीत किए जाते हैं ?
Answer : 3
Q. 59 : खाद्य संकट 2019 पर वैश्विक रिपोर्ट किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन द्वारा जारी की गई है ?
Answer : खाद्य और कृषि संगठन
Q. 60 : किस टेलिकॉम कंपनी ने डिजिटल कंटेंट पोर्टफोलियो को बढ़ाने के उद्देश्य से अपनी नई ई-बुक सर्विस लांच की है ?
Answer : भारतीय एयरटेल
Q. 61 : पूर्व नेता मोहम्मद नशीद ने किस देश के राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की है ?
Answer : मालदीव
Q. 62 : अमेरिकी सरकार ने अपने किस विभाग के डेविड माल्पास को विश्व बैंक का अध्यक्ष नियुक्त किया है ?
Answer : वित्त विभाग
Q. 63 : किस देश की सेना ने हाल ही में द्वितीय विश्व युद्ध में इस्तेमाल किए अमेरिकी वायुसेना के एक विमान का मलबा ढूंढा है ?
Answer : भारतीय सेना
हिन्दी सामान्य ज्ञान करेंट अफेयर्स Current Affairs Pdf – gk in hindi
Q. 64 : किसने हाल ही में एशियाई विकास आउटलुक-2019 प्रकाशित किया है ?
Q. 64 : किसने हाल ही में एशियाई विकास आउटलुक-2019 प्रकाशित किया है ?
Answer : एडीबी
Q. 65 : फेक न्यूज से निपटने के लिए किस देश की सरकार ने करीब 5.12 करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया है ?
Answer : सिंगापुर सरकार
Q. 66 : किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने विमानों के लिए लचीले और फोल्डेबल विंग्स बनाए है ?
Answer : नासा
Q. 67 : हाई स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट उपलब्ध कराने के लिए अमेरिकी कंपनी अतंरिक्ष में कितने सैटलाइट्स का नेटवर्क स्थापिक करेगी ?
Answer : 3000 सैटलाइट्स
Q. 68 : मार्केट कैप के हिसाब से हाल ही में कौन सी कंपनी टॉप 10 कंपनियो में पहले स्थान पर पहुच गयी है ?
Answer : रिलायंस इंडस्ट्री
Q. 69 : विक्रम किर्लोस्कर ने हाल ही में भारत के किस विभाग के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है ?
Answer : भारतीय उद्योग परिसंघ
Q. 70 : वित्त वर्ष 2018-19 में किस फूड डिलीवरी कंपनी को 29.4 करोड़ डॉलर (2,035 करोड़ रुपए) का घाटा हुआ है ?
Answer : जोमैटो
Q. 71 : विश्व स्वास्थ्य दिवस 2019 का विषय क्या है ?
Answer : यूनिवर्सल कवरेज: एवरीवन, एवरीव्हेर
Q. 72 : ADB द्वारा एशियाई विकास आउटलुक (ADO) 2019 रिपोर्ट में 2019-20 के लिए भारत के विकास का पूर्वानुमान क्या है ?
उत्तर:7.2%
Q. 73 : यूनिसेफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, जलवायु परिवर्तन से जुड़ी प्राकृतिक आपदाओं के कारण बांग्लादेश में कितने बच्चों की जान खतरे में हैं ।
Answer : 19 मिलियन
Q. 74 : 2030 एजेंडा और पेरिस समझौते के बीच सिनर्जीज पर पहला वैश्विक सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था ?
Answer : कोपेनहेगन, डेनमार्क
Q. 75 : किस बैंक के बोर्ड ने बैंक को इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में विलय के लिए मंजूरी दे दी है ?
Answer : लक्ष्मी विलास बैंक
Q. 76 : किस राज्य के मानेसर शहर में हाल ही में न्यूजेन मोबिलिटी समिट 2019 का आयोजन किया गया है ?
Answer : हरियाणा
Q. 77 : 2018 में अपनी उपलब्धियों के लिए ‘ईएसपीएन इंडिया मल्टी-स्पोर्ट अवार्ड्स’ में वर्ष की महिला खिलाड़ी कौन है ?
Answer : पी.वी. सिंधु
Q. 78 : सभी के लिए सतत ऊर्जा (SEforALL) का मुख्यालय संगठन कहां है ?
Answer : वियना, ऑस्ट्रिया
Q. 79 : आईपीएल 2019 में कौन सा खिलाडी टी20 क्रिकेट में अपने 8 हजार रन पूरे करने वाला पहला बल्लेबाज बन गया है ?
Answer : विराट कोहली
Q. 80 : एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल फीफा काउंसिल में शामिल होने वाले____ भारतीय बन गए है ?
Answer : पहले
Q. 81 : अमेरिका ने हाल ही में, ‘रिवॉल्युशनरी गार्ड कॉर्प्स’ नामक सेना को आतंकी संगठन घोषित किया है, यह किस देश से सम्बंधित है?
Answer : ईरान
Q. 82 : हाल ही में, किसे भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया है ?
Answer : ग्राहम रीड
Q. 83 : हाल ही में, केरल में मकड़ी की नई प्रजाति खोजी गई है, जिसका नाम रखा गया है ?
Answer : हैब्रोसेस्टेम लॉन्गिस्पिनम
Q. 84 : हाल ही में, 07 अप्रैल 2019 को “विश्व स्वास्थ्य दिवस” मनाया गया, जिसे पहली बार मनाया गया था ?
Answer : वर्ष 1950 में
Q. 85 : हाल ही में, कौन FIFA परिषद के सदस्य चुने जाने वाले पहले भारतीय बने है ?
Answer : प्रफुल्ल पटेल
Q. 86 : कौन व्यक्ति हाल ही में, विश्व बैंक के 13वें अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किये गये है ?
Answer : डेविड माल्पास
Q. 87 : हाल ही में, 04 अप्रैल 2019 को जारी फीफा विश्व रैंकिंग में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है ?
Answer : 101वां
Q. 88 : हाल ही में, किस प्रथम भारतीय को UAE का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला है ?
Answer : नरेन्द्र मोदी
Q. 89 : हाल ही में, जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक किस वर्ष तक भारत सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला देश बन जाएगा ?
Answer : वर्ष 2060 तक
Q. 90 : हाल ही में, कौन भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किये गये है ?
Answer : विक्रम किर्लोस्कर
Nice Gk questions Stock. thanks for this Knowledge
Rojgar Results
I've been browsing online more than three hours today, yet I
never found any interesting article like yours.
It's pretty worth enough for me. In my view, if all webmasters and
bloggers made good content as you did, the net will be much
more useful than ever before.