User Review
( vote)Q, 41 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर जितने रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया
Answer : 150 रुपये
Q, 42 : पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने देश के सभी स्मारकों के जितने मीटर के दायरे में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है
Answer : 100 मीटर
Q, 43 : केंद्र सरकार ने एस.एस. मल्लिकार्जुन राव को जिस बैंक का एमडी और सीईओ नियुक्त किया है
Answer : पीएनबी
Q, 44 : गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली से जिस धार्मिक स्थान तक जाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस आरंभ की
Answer : वैष्णो देवी
Q, 45 : महात्मा गाँधी की जयंती पर जिस देश में डाक टिकट आरंभ की गई
Answer : फ्रांस
Q, 46 : उत्तर प्रदेश में जिस स्थान पर शोधकर्ताओं ने एक विलुप्त पुरातन नदी की खोज की है
Answer : प्रयागराज
Q, 47 : गाँधी जयंती के अवसर पर जिस राज्य ने तंबाकू और पान मसाला पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की है
Answer : राजस्थान
Q, 48 : रेल मंत्रालय द्वारा जारी स्वच्छता सर्वेक्षण के अनुसार, जिस रेलवे स्टेशन को देश का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन का दर्जा दिया गया है
Answer : जयपुर रेलवे स्टेशन
Q, 49 : कैट द्वारा दायर की गयी एक याचिका पर किसने एफडीआई नियमों का उल्लंघन करने के लिए अमेजन और फ्लिपकार्ट को नोटिस जारी किया है?
Answer : राजस्थान उच्च न्यायालय
Q, 50 : बाजार पूंजीकरण के हिसाब से कौन सा बैंक टॉप 10 मोस्ट वैल्युएबल घरेलू कंपनियों की लिस्ट से बाहर हो गया है?
Answer : भारतीय स्टेट बैंक
Q, 51 : महात्मा गांधी जयंती पर किस राज्य सरकार ने तंबाकू और पान मसाला पर प्रतिबंध लगा दिया है?
Answer : राजस्थान सरकार
Q, 52 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर के साबरमती में आयोजित ‘स्वच्छ भारत दिवस’ कार्यक्रम में भारत को खुले में शौच मुक्त घोषित किया है?
Answer : अहमदाबाद
Q, 53 : नेपाल की संसद के स्पीकर ने दुष्कर्म के आरोप लगने के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?
Answer : कृष्ण बहादुर महारा
Q, 54 : 4 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
Answer : विश्व पशु दिवस
Q, 55 : भारतीय क्रिकेट टीम के किस पूर्व कप्तान ने सीएसी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है?
Answer : कपिल देव
Q, 56 : चीन के बाद अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है?
Answer : अमेरिका
Q, 57 : आरबीआई ने मुंबई स्थित पंजाब ऐंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के खातों की निकासी सीमा 10,000 रुपये से बढ़ाकर जितने रुपये कर दी है
Answer : 25,000 रुपये
Q, 58 : इंग्लैंड और वेल्स के उच्च न्यायालय ने विभाजन के बाद हैदराबाद के तत्कालीन निज़ाम के धन को लेकर जिस देश और निजाम के उत्तराधिकारियों के पक्ष में फैसला सुनाया है
Answer : भारत
Q, 59 : जिस राज्य सरकार ने प्रदेश को प्लास्टिक कचरा मुक्त करने के उद्देश्य से रिसाइकल (पुनःचक्रित) न होने वाले प्लास्टिक को खरीदने का निर्णय लिया है Answer : हिमाचल सरकार
Q, 60 : किस केन्द्रीय मंत्रालय ने वयोश्रेष्ठ सम्मान 2019 की स्थापना की है?
Answer : सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय
Q, 61 : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रतिष्ठित वरिष्ठ नागरिकों तथा वृद्ध जनों के कल्याण के लिए कार्य करने वाली संस्थाओं को वयोश्रेष्ठ सम्मान
Answer : 2019 से सम्मानित किया।
Q, 62 : किस प्रसिद्ध व्यक्तित्व को ‘सबसे प्रभावशाली स्वच्छता एम्बेसडर’ अवार्ड से सम्मानित किया गया?
Answer : सचिन तेंदुलकर
Q, 63 : ‘स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत 2019’ रिपोर्ट के अनुसार उपनगरीय स्टेशनों में सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन कौन सा है?
Answer : जयपुर
Q, 64 : IRCTC ने किस ट्रेन में देरी के लिए यात्रियों को भुगतान करने की घोषणा की है?
Answer : नई दिल्ली लखनऊ तेजस एक्सप्रेस
Q, 65 : प्लास्टिक कचरे से निर्मित देश के सबसे बड़े चरखे का उद्घाटन किस शहर में किया गया?
Answer : नॉएडा
Q, 66 : बबिता ताड़े, जिन्होंने ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में एक करोड़ रुपये जीते हैं, उन्हें महाराष्ट्र के किस जिले के लिए एम्बेसडर चुना गया है?
Answer : अमरावती
Q, 67 : स्वच्छ भारत दिवस 2019 का उद्घाटन किस शहर में किया गया?
Answer : अहमदाबाद
Q, 68 : वैज्ञानिकों ने किस राज्य में गंगा और यमुना नदी को जोड़ने वाली प्राचीन नदी की खोज की है?
Answer : उत्तर प्रदेश
Q, 69 : फिट इंडिया प्लॉग रन का आयोजन किस केन्द्रीय मंत्रालय द्वारा किया गया है?
Answer : युवा व खेल मामले मंत्रालय
Q, 70 : आरबीआई ने आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने हेतु नीतिगत ब्याज दरों में लगातार पांचवीं बार कटौती करते हुए रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया?
Answer : 5.15 प्रतिशत
Q, 71 : आरबीआई ने मुंबई स्थित पंजाब ऐंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के खातों की निकासी सीमा 10,000 रुपये से बढ़ाकर कितने रुपये कर दी है?
Answer : 25,000 रुपये
Q, 72 : इंग्लैंड और वेल्स के उच्च न्यायालय ने विभाजन के बाद हैदराबाद के तत्कालीन निज़ाम के धन को लेकर किस देश और निजाम के उत्तराधिकारियों के पक्ष में फैसला सुनाया है?
Answer : भारत
Q, 73 : किस राज्य सरकार ने प्रदेश को प्लास्टिक कचरा मुक्त करने के उद्देश्य से रिसाइकल (पुनःचक्रित) न होने वाले प्लास्टिक को खरीदने का निर्णय लिया है?
Answer : हिमाचल सरकार
Q, 74 : हज़ा अल मंसूरी किस देश के पहले अंतरिक्ष यात्री हैं जो अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से सकुशल वापिस लौटे हैं?
Answer : संयुक्त अरब अमीरात
Q, 75 : किस दक्षिण अमेरिकी देश ने OPEC की सदस्यता छोड़ने की घोषणा की है?
Answer : इक्वाडोर
Q, 76 : किस स्थान पर भारत का पहला फ्लोटिंग बास्केटबॉल कोर्ट आरंभ हुआ है?
Answer : मुंबई
Q, 77 : आरबीआई ने वित्त वर्ष 2019 – 20 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान 6.9 फीसदी से घटाकर कितने फीसदी कर दिया है?
Answer : 6.1 फीसदी
Q, 78 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस देश के प्रधानमंत्री के साथ संयुक्त रूप से मेट्रो एक्सप्रेस और ईएनटी अस्पताल का उद्घाटन किया?
Answer : मॉरिशस
Q, 79 : केंद्र सरकार ने गंगा को प्रदूषण से बचाने हेतु दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत जितने राज्यों को 15 सूत्रीय दिशानिर्देश जारी किए हैं
Answer : 11
Q, 80 : भारत में पहली बार जिस क्रिकेटर ने 100 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया है
Answer : हरमनप्रीत कौर
I used to be recommended this website by my cousin.I am not certain whether or not this publish is
written vvia himm as no one else know such specified
approximately my problem. You're incredible! Thanks!