User Review
( vote)Q, 216 : किस देश ने महिलाओं को सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति दी है ?
Answer : सऊदी अरब
Q, 217 : कौन सा देश अस्वस्थ शर्करा पेय के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश बन गया है ?
Answer : सिंगापुर
Q, 218 : कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) की साझेदारी के साथ गांव के लिए किस बैंक ने फाइनेंशियल स्कीम लॉन्च की है ?
Answer : एचडीएफसी बैंक
Q, 219 : महात्मा गांधी की 150वी जयंती पर किस देश की सरकार ने सिक्का जारी करने का फैसला किया है ?
Answer : ब्रिटेन सरकार
Q, 220 : किस अंतरिक्ष एजेंसी ने रहस्यमय क्षेत्र को जानने-समझने के लिए एक उपग्रह का प्रक्षेपण किया है ?
Answer : नासा
Q, 221 : वर्ल्ड के सबसे मूल्यवान “ब्रैंड” वाले देशों की लिस्ट में भारत 2 स्थान की बढ़ोतरी के साथ कौन से स्थान पर पहुच गए है ?
Answer : सातवे
Q, 222 : दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत SARAS Aajeevika मेला निम्नलिखित में से किस स्थान पर शुरू किया गया है ?
Answer : इंडिया गेट लॉन, दिल्ली
Q, 223 : उपग्रहों को सेवा प्रदान करने के लिए पहली बार कौन सा अंतरिक्ष यान लॉन्च किया गया था ?
Answer : MEV-1
Q, 224 : भारतीय रेलवे ने यात्रियों को अपनी शिकायतें ऑनलाइन दर्ज करने की सुविधा देने के लिए कौन सा मोबाइल ऐप लॉन्च किया है ?
Answer : Sahyatri
Q, 225 : कैशलेस भुगतान प्रणाली सहित कई सेवाओं की पेशकश के लिए सरकार ने किन ई-मार्केटप्लेस के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?
Answer : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
Q, 226 : 59 वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की भाला फेंक स्पर्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता ?
Answer : अन्नू रानी
Q, 227 : किस राज्य में भारत का पहला गार्बेज कैफे खोला गया है ?
Answer : छत्तीसगढ
Q, 228 : पश्चिम बंगाल में लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए कौन सी विश्वविद्यालय स्थापित करने जा रही है ?
Answer : कन्याश्री
Q, 229 : किस आईआईटी संस्थान ने प्राकृतिक आपदा के दौरान फंसे जीवित लोगों का पता लगाकर जानकारी देने वाला सॉफ्टवेयर को बनाया है ?
Answer : आईआईटी मद्रास
Q, 230 : 59वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में दुती चंद ने महिला की कितने मीटर स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया है ?
Answer : 100 मीटर
Q, 231 : 2019 में AIBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में किस देश ने शीर्ष स्थान हासिल किया ?
Answer : रूस
Q, 232 : ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट के अनुसार, भारत का स्थान दुनिया का सबसे मूल्यवान राष्ट्र ब्रांड है।
Answer : 7वें
Q, 233 : एलियड किपचोगे 1 घंटा 59 मिनट 40.2 सेकंड के अनौपचारिक समय के साथ उप 2 घंटे की मैराथन चलाने वाले पहले एथलीट बन गए हैं। वह किस देश के है ?
Answer : केन्या
Q, 234 : ट्रेंच 2 सड़क के निर्माण के लिए भारत को किस संगठन को ऋण देना है
Answer : एशियाई विकास बैंक
Q, 235 : NITI Aayog ने प्रतिवर्ष 2 लाख विदेशी छात्रों को आकर्षित करने के लिए भारत को एजुकेशन हब बनाने के लिए EEZ बनाने का निर्णय लिया है
Answer : 2023
Q, 236 : संयुक्त राष्ट्र किस दिन आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाता है ?
Answer : 13 अक्टूबर
Q, 237 : जीएसटी के कार्यान्वयन के लिए करदाताओं, केंद्र / राज्य सरकार और अन्य हितधारकों को आईटी अवसंरचना और सेवाएं प्रदान करता है।
Answer : जीएसटीएन
Q, 238 : सरकार ने देश भर के गांवों में ढांचागत विकास के लिए कितनी निधि देने की घोषणा की।
Answer : 25 लाख करोड़ रु
Q, 239 : महिला मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप के 48 किलोग्राम भार वर्ग में भारतीय मुक्केबाज मंजू रानी ने कौन सा पदक जीता ?
Answer : सिल्वर
Q, 240 : वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए विश्व बैंक द्वारा भारत की विकास दर का कितना प्रतिशत अनुमानित किया गया है ?
Answer : 6%
I used to be recommended this website by my cousin.I am not certain whether or not this publish is
written vvia himm as no one else know such specified
approximately my problem. You're incredible! Thanks!