User Review
( vote)Q, 281 : कौन सा देश 2020 से डिजिटल दिग्गजों पर 3% वेब कर लगाने वाला है
Answer : इटली
Q, 282 : झूठे समाचार के प्रसार को रोकने के लिए किस राज्य की पुलिस एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) से संबंध रखती है ?
Answer : महाराष्ट्र
Q, 283 : कौन सा पूर्वोत्तर राज्य तृतीय शिरुई लिली महोत्सव की मेजबानी कर रहा है ?
Answer : मणिपुर
Q, 284 : 11 वें परमाणु ऊर्जा सम्मेलन का आयोजन में किया जाता है।
Answer : भारत
Q, 285 : किसने सैनिक स्कूलों में लड़कियों के नामांकन को मंजूरी दे दी है ?
Answer : राजनाथ सिंह
Q, 286 : वर्ल्ड के टॉप 10 उभरते पर्यटन स्थलों में भारत का कौन सा शहर शामिल हुआ है ?
Answer : जोधपुर
Q, 287 : किस राज्य सरकार ने राज्य के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है ?
Answer : उत्तर प्रदेश सरकार
Q, 288 : विश्व सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता है
Answer : “20 अक्टूबर”
Q, 289 : रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे में दोहरा शतक लगाकर तीसरे भारतीय और दुनिया के कौन से बल्लेबाज बन गए है ?
Answer : चौथे
Q, 290 : किस देश की दो महिला अंतरिक्ष यात्री क्रिस्टीना कोच और जेसिका मीर पावर ने एक साथ स्पेसवॉक कर इतिहास रच दिया है ?
Answer : अमेरिका
Q, 291 : केंद्र सरकार ने किस राज्य के निजी शिक्षण संस्थाओं की महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश देने के लिए मंज़ूरी दे दी है ?
Answer : केरल
Q, 292 : कोलंबो गजट की रिपोर्ट के मुताबिक वित्तीय कार्रवाई कार्यबल की ग्रे लिस्ट से किस देश को हटा दिया गया है ?
Answer : श्रीलंका
Q, 293 : नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, कौन सा राज्य देश का सबसे इनोवेटिव राज्य है ?
Answer : कर्नाटक
Q, 294 : कौन सा देश 2020 से डिजिटल दिग्गजों पर 3% वेब कर लगाने वाला है ?
Answer : इटली
Q, 295 : कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद द्वारा UNGA में जोड़ा गया है ?
Answer : वेनेजुएला
Q, 296 : कौन सी कंपनी mcap की 9 लाख करोड़ रुपये को पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई ?
Answer : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
Q, 297 : एक्युवेरिन 2019 भारत और किसके बीच एक संयुक्त अभ्यास है ।
Answer : मालदीव
Q, 298 : 4 वां भारत-आसियान व्यापार शिखर सम्मेलन में आयोजित किया गया था ।
Answer : फिलीपींस
Q, 299 : अहमदाबाद शहर के पुलिस आयुक्त अनूप कुमार सिंह को के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ।
Answer : राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड
Q, 300 : 7 वें सैन्य विश्व खेलों का आयोजन किस स्थान पर हुआ है ?
Answer : वुहान
Q, 301 : IMNEX-2019, भारत और म्यांमार के बीच एक संयुक्त नौसेना अभ्यास में आयोजित किया जाता है
Answer : विशाखापत्तनम
Q, 302 : कौन से कंपनी सब्सिडियरी विंग ड्रोन के माध्यम से पैकेज डिलीवरी करने वाली अमेरिका की पहली कंपनी बन गयी है ?
Answer : अल्फाबेट
Q, 303 : जनजातीय मंत्रालय ने “जीओएएल-गोइंग ऑनलाइन एज लीडर्स” के दूसरे चरण के लिए नीति आयोग और किसके साथ साझेदारी की है ?
Answer : फेसबुक
Q, 304 : प्रो कबड्डी लीग 7 का फाइनल जीतकर किस टीम ने प्रो कबड्डी लीग का अपना पहला ख़िताब जीत लिया है ?
Answer : बंगाल वॉरियर्स
Q, 305 : भारत और किस देश के बीच 4 द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर हुए है ?
Answer : फिलीपींस
Q, 306 : ‘ब्रिजिटल नेशन’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
Answer : एन. चंद्रशेखरन
Q, 307 : भारत के चुनाव आयोग ने विनोद जुत्शी को किस राज्य चुनाव के लिए विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया है ?
Answer : हरियाणा
Q, 308 : उपराष्ट्रपति ने वरिष्ठ दिवस उत्सव के अवसर पर श्री के परासरन को ‘सबसे प्रतिष्ठित वरिष्ठ नागरिक पुरस्कार‘ प्रदान किया।
Answer : महान्यायवादी
Q, 309 : यूरोपियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में स्टैन वावरिंका को हराकर किस खिलाडी ने एटीपी टूर्नामेंट जीत लिया है ?
Answer : एंडी मरे
Q, 310 : लद्दाख में दुरबुक और दौलत बेग ओल्डी (डीबीओ) के बीच बने रिनचेन ब्रिज का उद्घाटन किया है ?
Answer : राजनाथ सिंह
Q, 311 : किस वर्ष देश में पहला डिजिटल मॉल “डिजिटल मॉल ऑफ एशिया” लांच किया जायेगा ?
Answer : “2020″
Q, 312 : गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन (NAM) कहाँ आयोजित होने जा रहा है ?
Answer : बाकू
Q, 313 : किस देश को वित्तीय कार्रवाई कार्य बल की ‘ग्रे लिस्ट’ से हटा दिया गया है ?
Answer : श्रीलंका
Q, 314 : जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट 2019 के पुरुष सुल्तान में भारत ने किस टीम को हराया ?
Answer : ग्रेट ब्रिटेन
Q, 315 : भारत और जापान सेना के बीच अभ्यास ‘धर्मा गार्डियन’ 2019 का दूसरा संस्करण किस राज्य में शुरू हुआ है ?
Answer : मिजोरम
Q, 316 : स्विस इंडोर टेनिस टूर्नामेंट में जर्मनी के पीटर गोजोविक को हराकर किस खिलाडी ने अपने करियर के 1500वें मैच में जीत दर्ज की है ?
Answer : रोजर फेडरर
Q, 317 : IMNEX-2019, भारत और म्यांमार के बीच संयुक्त नौसेना अभ्यास है ,यह कहाँ आयोजित किया जाता है ?
Answer : विशाखापत्तनम
Q, 318 : किसने यूरोपीय ओपन 2019 चैम्पियनशिप जीती ?
Answer : एंडी मुर्रे
Q, 319 : स्टीफन फ्लेमिंग का रिकॉर्ड तोडते हुए कौन सबसे तेज 30+ रन बनाने वाला बल्लेबाज बन गया है ?
Answer : उमेश यादव
Q, 320 : किस राज्य सरकार ने 2 से अधिक बच्चे वाले लोगों को सरकारी नौकरी नहीं देने की घोषणा की है ?
Answer : असम सरकार
Q, 321 : किस शहर ने प्लास्टिक कचरे को कम करने के लिए ‘ब्रिंग योर ओन’अभियान शुरू किया है ?
Answer : विशाखापत्तनम
Q, 322 : भारत का पहला स्टार्ट-अप शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया है ?
Answer : नई दिल्ली
Q, 323 : राष्ट्रीय साइबर समन्वय केंद्र ने भारतीय डेटा सुरक्षा परिषद की सहायता से भारत की तकनीकी क्षमता को बढ़ाने के लिये किस नाम से ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है?
Answer : टेक सागर
Q, 324 : किस पार्टी के जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के आम चुनावों में जीत दर्ज की है?
Answer : लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा
Q, 325 : संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (UNWFP) ने भारत में किस नाम से भुखमरी से निपटने हेतु एक अभियान आरंभ किया है?
Answer : Feed our Future
Q, 326 : किस पूर्व भारतीय कप्तान को औपचारिक तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अध्यक्ष चुन लिया गया है?
Answer : सौरव गांगुली
Q, 327 : केंद्र सरकार ने किस शहर के अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले 40 लाख लोगों को घर का मालिकाना हक देगी?
Answer : दिल्ली
Q, 328 : भारतीय वायुसेना ने हाल ही में सतह से सतह पर मार करने वाली किस मिसाइल का अंडमान निकोबार द्वीप समूह में सफल परीक्षण किया?
Answer : ब्रह्मोस मिसाइल
Q, 329 : वह देश जिसने हाल ही में वाणिज्यिक वाहक रॉकेटों की नई पीढ़ी स्मार्ट ड्रैगन का अनावरण किया है?
Answer : चीन
Q, 330 : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किसे ऊर्जा मंत्री पद के लिए नामित किया है?
Answer : डैन ब्रोइलेट
I used to be recommended this website by my cousin.I am not certain whether or not this publish is
written vvia himm as no one else know such specified
approximately my problem. You're incredible! Thanks!