Q, 01 : किस अरब नेता ने इजराइल के साथ पी. एल. ओ. का शांति समझौता हस्ताक्षरित किया था ?
Answer : यासिर अराफात
Q, 02 : लोहा का सबसे शुद्ध रूप है ?
Answer : पिटवा लोहा
Q, 03 : सबसे उत्तम कोयला है ?
Answer : एंथ्रासाइट
Q, 04 : पॉलीथीन बनाने में कौन-सी गैस प्रयोग की जाती है ?
Answer : एथिलीन
Q, 05 : मशीनों में स्नेहक के रूप में किसका प्रयोग होता है ?
Answer : ग्रेफाइट
Q, 06 : आतिशबाजी में हरा रंग किस तत्व के कारण होता है ?
Answer : बेरियम के कारण
Q, 07 : गैसीय तत्वों में सबसे भारी है ?
Answer : रेडान
Q, 08 : ब्लीचिंग पाउडर बनाने में किसका प्रयोग किया जाता है ?
Answer : कैल्सियम हाइड्रोक्साइड
Q, 09 : पानी की स्थायी तथा अस्थायी कठोरता को दूर करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
Answer : सोडियम कार्बोनेट
Q, 10 : सोना और चांदी के शुद्धिकरण में किसका प्रयोग किया जाता है ?
Answer : नाईट्रोजन अम्ल
Q, 11 : लोहे में जंग लगने पर उसके भार में क्या परिवर्तन होता है ?
Answer : बढ़ जाता है
Q, 12 : किसने फ्यूचर चैंपियन गोल्फ कॉलवे जूनियर वर्ल्ड गोल्फ चैंपियनशिप 2019 जीती है ?
Answer : अर्जुन भाटी ने
Q, 13 : नई दिल्ली में ऐतिहासिक सफदरजंग मकबरे की वास्तुकला रोशनी का उद्घाटन किया है ?
Answer : प्रहलाद सिंह पटेल
Q, 14 : किस कंपनी ने राजमार्ग परियोजना के लिए 2024 तक 1.25 ट्रिलियन रुपये की पेशकश की है ?
Answer : भारतीय जीवन बीमा निगम
Q, 15 : किस देश ने पुरुषों की राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप जीती है ?
Answer : भारत
Q, 16 : इज़राइल का अगला भारतीय राजदूत नियुक्त किया गया है ?
Answer : संजीव कुमार सिंगला
Q, 17 : किस देश ने इंटरकॉन्टिनेंटल कप फुटबॉल टूर्नामेंट जीता है ?
Answer : उत्तर कोरिया
Q, 18 : जकार्ता में इंडोनेशिया ओपन 2019 जीता है ?
Answer : अकाने यामागुची
Q, 19 : मिस्टर साउथ एशिया का खिताब जीता है ?
Answer : रविन्द्र कुमार मलिक
Q, 20 : AIFF गोल्डन बेबी लीग हैंडबुक जारी की है ?
Answer : किरण रिजिजू
Q, 21 : कौन-सा शहर DelExpo India-2020 की मेजबानी करेगा ?
Answer : लख़नऊ
Q, 22 : चंद्रयान-2 को लॉन्च करने में कौन-सा व्हीकल इस्तेमाल किया गया है
Answer : GSLV Mark-3
Q, 23 : भारत का कौन-सा पहला सबसे हल्का और स्वदेशी बुलेट प्रूफ जैकेट को गृह मंत्रालय की अनुमति मिल गई है ?
Answer : भाभा कवच
Q, 24 : मोहन बागान रत्न के लिए किसे चुना गया है ?
Answer : केशव दत्त और प्रसून बनर्जी
Q, 25 : किसे राष्ट्रपति के संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है ?
Answer : अजय भादू
Q, 26 : भारत कुल कितने स्वर्ण पदक के साथ राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पदक तालिका में सबसे ऊपर रहा ?
Answer : 7
Q, 27 : युकिया अमानो का निधन हो गया है, वह किस सयुक्त राष्ट्र एजेंसी के प्रमुख थे ?
Answer : अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी
Q, 28 : मोतिहारी-अमलेखगंज तेल पाइपलाइन अपना वाणिज्यिक परिचालन शुरू करेगी, यह भारत और किस देश के बीच एक तेल पाइपलाइन है ?
Answer : नेपाल
Q, 29 : कौन-सा भारतीय राज्य ‘निशागांधी मानसून रागास‘ संगीत समाराहों आयोजित कर रहा है ?
Answer : केरल
Q, 30 : पेन्सिल बनाने में प्रयुक्त कार्बन है ?
Answer : ग्रेफाइट
Q, 31 : 7 वे तत्व जिनकी परमाणु संख्या भिन्न-भिन्न लेकिन द्रव्यमान संख्या समान होती है, वो क्या कहलाता है ?
Answer : समभारिक
Q, 32 : लाल फॉस्फोरस का ज्वलन ताप कितना होता है ?
Answer : 260 ℃
Q, 33 : हीरे का गलनांक किस तापमान से भी अधिक होता है ?
Answer : 3500 ℃
Q, 34 : लोहा पर जिंक की परत चढ़ाना क्या कहलाता है ?
Answer : गैल्वनिकरण
Q, 35 : आयोडीन के टिंक्चर में क्या निहित होता है ?
Answer : एल्कोहल में आयोडीन का विलियन
Q, 36 : शिक्षक दिवस किसकी स्मृति में मनाया जाता है ?
Answer : डॉ एस राधाकृष्णन
Q, 37 : द्रव के रूप में पाए जाने वाला एक मात्र धातु कौन-सा है ?
Answer : पारा
Q, 38 : कौन-सा विकाशील देश दूध और डेयरी उत्पाद का सबसे अधिक उत्पादन करता है ?
Answer : भारत
Q, 39 : ‘बीजक‘ किस महान कवि की कविताओं का संग्रह है ?
Answer : कबीर
Q, 40 : हड्डियों में कितना प्रतिशत फॉस्फोरस होता है ?
Answer : 8 प्रतिशत
Q, 41 : किस मुद्रा का रुपए की दृष्टि से सबसे अधिक मूल्य है ?
Answer : पाउंड
Q, 42 : मुगल रोड परियोजना किस शहर को किस शहर से जोड़ती है ?
Answer : पठानकोट को श्रीनगर से
Related Posts
रेलवे सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर हिन्दी प्रश्नोत्तरी l Railway Group D Gk Question 2020 l RRB Gk
रेलवे सामान्य ज्ञान 2019 PDF ll भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान 2019 ll RRB NTPC रेलवे जीके 2019
सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 2019 ll Railway Gk Questions in Hindi 2020 ll भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान 2019
रेलवे सामान्य ज्ञान 2019 । Railway Gk Questions in Hindi 2019-2020
रेलवे सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर हिन्दी प्रश्नोत्तरी 2019 Railway Gk Questions in Hindi
railway gk questions in hindi 2020 सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर हिन्दी प्रश्नोत्तरी 2020
भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान 2020 रेलवे करंट अफेयर्स प्रश्नावली Railway Gk
railway gk questions in hindi रेलवे लोको पायलट पेपर pdf
Current Affairs 2020 | Current Affairs 2020 in Hindi – अफेयर्स हिन्दी प्रश्नोत्तरी 2020
Current GK Question in Hindi.GK Questions in Hindi With Answers
Leave a Reply