IAS Level Gk Question In Hindi upsc current affairs in hindi
gk question answer in hindi 2020
Q, 01 : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
Answer : 1935
Q, 02 : नैस्डैक किस देश का शेयर बजार हैं?
Answer : अमेरिका
Q, 03 : भारतीय संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची संबंधित है?
Answer : पंचायती राज
Q, 04 : भारतीय संविधान में, किस देश के संविधान से केंद्र – राज्य संबंध के प्रावधान लिए गए हैं?
Answer : कनाडा
Q, 05 : संविधान का कौन सा अनुच्छेद कानून के समक्ष समानता से संबंधित है?
Answer : अनुच्छेद – 14
Q, 06 : भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत संसद राज्य सूची के किसी
विषय पर कानून बना सकती हैं?
विषय पर कानून बना सकती हैं?
Answer : अनुच्छेद – 249
Q, 07 : मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है?
Answer : राज्यपाल
Q, 08 : भारत में कौन सी मतदान प्रति लोकसभा तथा विधानसभा के चुनाव में अपनाई जाती है?
Answer : फर्स्ट पास्ट द पोस्ट पद्धति
Q, 09 : संविधान के किस अनुच्छेद में बंदी बनाए गए व्यक्ति के मौलिक अधिकारों
की रक्षा से संबंधित प्रावधान हैं?
की रक्षा से संबंधित प्रावधान हैं?
Answer : अनुच्छेद – 22
Q, 10 : राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा हेतु कितने सदस्यों को मनोनीत किया जा सकता है?
Answer : 12
Q, 11 : भारत के सुप्रीम कोर्ट की संपूर्ण करवाई अंग्रेजी भाषा में होगी यह संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है?
Answer : अनुच्छेद – 348
Q, 12 : उच्च न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश कौन थी?
Answer : फातिमा बीवी
Q, 13 : संविधान के किस अनुच्छेद के अधीन राज्यों के राज्यपाल को स्थित है ?
Answer : उनुच्छेद – 213
Q, 14 : किस अधिनियम के द्वारा सर्वप्रथम उच्चतम न्यायालय की स्थापना का
प्रावधान किया गया था ?
प्रावधान किया गया था ?
Answer : रेग्युलेटिंग एक्ट
Q, 15 : संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष किसे चुना गया था ?
Answer : डॉ सच्चिदानंद सिन्हा
Q, 16 : कौन से राज्य ने सबसे पहले पंचायती राज
व्यवस्था की ग़ई है ?
व्यवस्था की ग़ई है ?
Answer : राजस्थान
Q, 17 : भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता से संबंधित ह
Answer : अनुच्छेद – 19
Q, 18 : संसद की किस समिति को मितव्ययता समिति भी कहा जाता है?
Answer : प्राक्कलन समिति
Q, 19 : भारतीय संविधान की किस अनुसूची में भारत की आधिकारिक 22 भाषाओं का उल्लेख मिलता है?
Answer : आठवीं अनुसूची
Q, 20 : भारत का मैग्नाकार्टा संविधान के किस भाग को कहा जाता है?
Answer : भाग –3
Q, 21 : संविधान के किस अनुच्छेद में प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा की सुविधाओं को व्यवस्था करने से संबंधित उपबंध किए गए हैं?
Answer : अनुच्छेद 350-ए
Q, 22 : मनरेगा का विस्तृत अर्थ क्या है?
Answer : महात्मा गांधी नेशनल रूरल एंप्लायमेंट गारंटी एक्ट।
Q, 23 : संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा पृथक अनुसूचित जनजाति आयोग का गठन किया गया है?
Answer : अनुच्छेद – 338
Q, 24 : भारतीय भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 263 के अंतर्गत अंतर राज्य परिषद का गठन
किस वर्ष किया गया था?
किस वर्ष किया गया था?
Answer : 1990
Q, 25 : मतदाताओं की उम्र 18 वर्ष किस संविधान संशोधन के द्वारा की गई थी?
Answer : 61 वां संविधान संशोधन
Q, 26 : राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा में कितने सदस्यों को नामित किया जाता है?
Answer : 12
Q, 27 : वर्ष 1953 में गठित ‘राज्य पुनर्गठन आयोग‘ के अध्यक्ष कौन थे?
Answer : न्यायमूर्ति फजल अली
Q, 28 : संविधान के किस संशोधन के द्वारा ग्राम सभा अस्तित्व में आई है?
Answer : 73वां संविधान संशोधन
Q, 29 : भारत में पंचायती राज्य की त्रिस्तरीय व्यवस्था का अनुमोदन किस समिति के द्वारा किया गया था?
Answer : बलवंत राय
Q, 30 : संविधान के कौन से अनुच्छेदों में सांस्कृतिक तथा शैक्षणिक मौलिक अधिकार से प्रावधान दिए गए हैं?
Answer : अनुच्छेद 29 एवं 30
Q, 31 : संविधान का अनुच्छेद 32 किससे संबंधित है?
Answer : सांविधानिक उपचारों के अधिकार
Q, 32 : निर्वाचन से संबंधित प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में है?
Answer : अनुच्छेद – 324 से 329 तक
Q, 33 : भारत में किस वर्ष से लोकपाल तथा लोकायुक्त अधिनियम लागू हुआ है?
Answer : 2014
Q, 34 : 73वां संविधान संशोधन अधिनियम किस दिन लागू हुआ था?
Answer : 24 अप्रैल 1993
Q, 35 : भारतीय संविधान का अनुच्छेद – 14 किससे संबंधित है?
Answer : कानून के समक्ष समानता
Q, 36 : संविधान के किस अनुच्छेद के अधीन राज्यों के राज्यपाल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्राप्त है?
Answer : अनुच्छेद – 213
Q, 37 : “मोती” का रासायनिक नाम है?
Answer : कैलशियम कार्बोनेट
Q, 38 : एक गुब्बारे में हाइड्रोजन और ऑक्सीजन गैस के बराबर अणु है, गुब्बारे में छेद कर दिया जाए, तो?
Answer : हाइड्रोजन गैस तेजी से निकलेगी।
Q, 39 : राष्ट्रीय रसायन प्रयोगशाला” कहां स्थित है?
Answer : पुणे
Q, 40 : वह कौन सा मूलतत्व है, जो सभी जैविक योगिक में उपस्थित होता है?
Answer : कार्बन
Q, 41 : बिजली की चमक किस गैस के उत्सर्जन करती है?
Answer : नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
Q, 42 : दांतो को सड़न रोकने के लिए खनिज प्रयोग करते हैं?
Answer : फ्लोराइड
Q, 43 : अलग – अलग पदार्थों के अणु के बीच लगने वाले बल को कहते हैं?
Answer : आसंजक बल
Q, 44 : इंसुलिन में कौन सी धातु पर उपस्थित होती है?
Answer : जस्ता
Q, 45 : वायुमंडल की ओजोन परत की मोटाई नापने की इकाई है?
Answer : डॉब्सन
Q, 46 : थायराइड ग्रंथि की असामान्य विधि किसके कारण होती है?
Answer : आयोडिन
Q, 47 : कौन सी गैस सर्वाधिक ग्रीन हाउस इफेक्ट करती है?
Answer : कार्बन डाइऑक्साइड
Q, 48 : वृदृधिकर हार्मोन बनाया जाता है?
Answer : पियूस ग्रंथि द्वारा
Q, 49 : लार किसके पाचन में मदद करती है?
Answer : स्टार्च
Q, 50 : मिट्टी में पानी की कमी को मापने के लिए प्रयोग किया जाता है?
Answer : पेनेट्रोमीटर
Q, 51 : मानव शरीर की सबसे बड़ी अंतः स्रावी ग्रंथि कौन सी है?
Answer : थायराइड ग्रंथि
Q, 52 : एडवर्ड जेनर किस रोग से जुड़े हैं?
Answer : चेचक
Q, 53 : कौन टमाटर के लाल रंग के लिए उत्तरदाई है?
Answer : लाइकोपीन
Q, 54 : पानी से भरी बाल्टी में छड़ देढ़ा क्यों दिखाई देता है?
Answer : प्रकाश का अपवर्तन
Q, 55 : क्रेस्कोग्राफ किसकी माप करता है?
Answer : पौधों की वृद्धि
Q, 56 : जीरोप्थैलि्मया रोग किसकी कमी से होता है?
Answer : विटामिन A
Q, 57 : किसका घनत्व सबसे कम होता है?
Answer : हाइड्रोजन
Q, 58 : ध्वनि तरंगे किस प्रकार की तरंगें हैं?
Answer : अनुध्दैरर्य तरंग
Q, 59 : पसीने की पहचान का आधार है?
Answer : यूरिक एसिड
Q, 60 : अम्ल वर्षा पर्यावरण किस प्रदूषण के कारण होती है?
Answer : नाइट्रस ऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड
Related Posts
Leave a Reply