Current Affairs General Knowledge Questions with Answers
Q. 01 : नासा द्वारा जारी जानकारी के अनुसार 99942 APOPHIS नामक एस्टेरोइड किस वर्ष पृथ्वी के नजदीक से गुजरेगा ?
Answer : “2029”
Q. 02 : ओडिशा के तटों से टकराने वाले फानी नामक चक्रवाती तूफ़ान की जानकारी हेतु सरकार ने कौन सा हेल्पलाइन नंबर जारी किया है ?
Answer : “1938”
Q. 03 : आईसीसी की नवीनतम रैंकिंग के अनुसार टेस्ट प्रारूप में कौन-सा देश शीर्ष स्थान पर कायम है ?,
Answer : इंडिया
Q. 04 : किस अफ्रीकी देश ने दूरस्थ क्षेत्रों में चिकित्सा आपूर्ति करने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी ड्रोन डिलीवरी सेवा शुरू की ?
Answer : घाना
Q. 05 : 9 और 16 जुलाई 2019 के बीच भारत के ‘’चंद्रयान –2’’ मिशन के दौरान एक लेंडर भेजा जाएगा। इस लेंडर का नाम क्या है ?
Answer : विक्रम
Q. 06 : भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने 02 मई 2019 को रूस में खेले गए अली अलीयेव टूर्नामेंट में कौन सा पदक जीता है ?
Answer : स्वर्ण पदक
Q. 07 : फ्रांस ने इसरो के किस पूर्व चेयरमैन को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘शेवेलियर डी एल ऑर्डर नेशनल डी ला लीजेंड ऑनर’ सम्मान से सम्मानित किया है ?
Answer : ए एस किरण कुमार
Q. 08 : नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (एनआरएआई) ने हीना सिधु और अंकुर मित्तल का नाम किस पुरस्कार के लिए प्रस्तावित किया है ?
Answer : राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार
Q. 09 : 8वीं एशियन यूथ वीमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किस स्थान पर किया जायेगा ?
Answer : जयपुर
Q. 10 : किस देश ने एक ‘संप्रभु इंटरनेट’ विधेयक पारित किया, जो देश के अधिकारियों को विदेशी सर्वर से दूर रहने के लिए देश के इंटरनेट को अलग करने की अनुमति देगा ?
Answer : रूस
Q. 11 : बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने किसे पहली स्वतंत्र महिला निदेशक के रूप में नियुक्त किया है ?
Answer : जयश्री व्यास
Q. 12 : कर्नाटक उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है?
Answer : अभय श्रीनिवास ओका
Q. 13 : बीएसएनएल ने कंपनी ने 2018-19 में 4 जी टॉवर लगाने शुरू किये और अप्रैल 2019 तक करीब कितने टावर लगाने का काम पूरा कर चुके है ।
Answer : “5,340 “
Q. 14 : एशिया सहयोग वार्ताकी 16वीं मंत्रिस्तरीय बैठक कहाँ पर आयोजित की गयी ?
Answer : कतर
Q. 15 : किस दूरसंचार कंपनी कम्पनी ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आप्टिकल फाइबर आधारित ब्रॉडबैंड सेवा शुरू करने वाली पहली कंपनी बन गयी है ?
Answer : बीएसएनएल
Q. 16 : जलवायु आपातकाल घोषित करने वाला पहला देश कौन बना ?
Answer : ब्रिटेन
Q. 17 : कौन-सी कंपनी 100 से अधिक सेवाओं के साथ दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन-टू–ऑफलाइन नए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने के लिए तैयार है, इसे “सुपर ऐप” नाम दिया गया है ?
Answer : रिलायंस इंडस्ट्रीज
Q. 18 : किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने ग्रेफीन क्वांटम डॉट्स का उपयोग करके एक अल्ट्रासोनिक क्वांटम थर्मामीटर विकसित किया, जो 27 डिग्री सेल्सियस से –196 डिग्री सेल्सियस के बीच ठीक माप सकता है ?
Answer : जामिया मिलिया इस्लामिया
Q. 19 : नासा द्वारा जारी जानकारी के अनुसार 99942 APOPHIS नामक एस्टेरोइड किस वर्ष पृथ्वी के नजदीक से गुजरेगा ?
Answer : “2029”
Q. 20 : किस ने 2018 के लिए एसीजे खोजी पत्रकारिता पुरस्कार जीता है ?
Answer : निलीना एम. एस.
Q. 21 : किसे भारत-फ्रांस अंतरिक्ष सहयोग में योगदान के लिए फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘शेवेलियर डी ला लेगियन डी’होनूर’ से सम्मानित किया गया ?
Answer : ए. एस. किरण कुमार
Q. 22 : किस स्टॉक एक्सचेंज को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने निर्देश दिया है कि वे उन सभी तृतीय-पक्ष समझौतों की समीक्षा करें जिनके पास वर्ष 2009 से डेटा साझा करने का घटक है
Answer : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
Q. 23 : भारतीय और किस देश के नौसेना की बीच 1 से 10 मई तक गोवा समुद्रतट के पास ‘वरुण’ द्विपक्षीय युद्धाभ्यास आयोजित किया गया है ?
Answer : फ्रांसीसी नौसेना
Q. 24 : दुनिया के सबसे ऊँचे पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट से किस देश की सरकार ने सफाई अभियान के तहत 3,000 किलोग्राम कचरा हटाया है ?
Answer : नेपाल सरकार
Q. 25 : कौन सा भारतीय शहर एशियाई युवा महिला हैंडबाल चैंपियनशिप 2019 की मेजबानी करेगा ?
Answer : जयपुर
Q. 26 : इसरो 2020 में सूर्य का अध्ययन करने के लिए कौन सा यान भेजेगा ?
Answer : आदित्य-एल 1
Q. 27 : किस शहर में एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय है ?
Answer : मनीला
Q. 28 : किस देश के नए राजा “महा वजीरालोंगकोर्न बोडिन्द्रदेबयवरंगकुन” की दो वर्ष के बाद ऐतिहासिक ताजपोशी हुई है ?
Answer : थाईलैंड
Q. 29 : आईटीटीएफ की ताजा रैंकिंग में कौन सा भारतीय टेबल टेनिस खिलाडी विश्व रैंकिंग में टॉप-25 में स्थान बनाने वाला पहला भारतीय खिलाडी बन गया है ?
Answer : जी साथियान
Q. 30 : वर्ल्ड कप 2019 के शुरु होने से पहले की किस साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ने घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है ?
Answer : जेपी डुमिनी
Q. 31 : आरबीआई ने कितनी मोबाइल वॉलेट कंपनियों पर नियमों का उल्लंघन करने पर 6.10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ?
Answer : पांच वालेट कंपनी
Q. 32 : भारत के कौन से चंद्र अभियान का प्रक्षेपण 9 से 16 जुलाई के बीच करने की घोषणा की गयी है ?
Answer : चंद्रयान-2
Q. 33 : ओडिशा में आये तूफ़ान को किस नाम से जाना गया ?
Answer : फोनी
Q. 34 : चीन की किस कंपनी ने स्मार्टफोन बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच इस साल की पहली तिमाही में एप्पल को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है ?
Answer : आवेई
Q. 35 : किस विकास बैंक ने एशिया और प्रशांत के लिए स्वस्थ महासागरों और सतत ब्लू अर्थव्यवस्थाओं के लिए $ 5 बिलियन की कार्य योजना शुरू की है ?
Answer : एशियाई विकास बैंक
Q. 36 : एमेरिटस रतन टाटा ने किस कैब सर्विस प्रोवाइडर के इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस में निवेश किया है ?
Answer : ओला
Q. 37 : भारतीय नौसेना ने स्कॉर्पीन क्लास की कौन सी सबमरीन आईएनएस वेला लॉन्च की है ?
Answer : चौथी
Q. 38 : भारतीय नौसेना ने भारत के कौन से मिसाइल विध्वंसक को एक समारोह में सेवामुक्त करने की घोषणा की है ?
Answer : आईएनएस रंजीत
Q. 39 : अन्तरिक्ष एजेंसी इसरो ने कब श्रीहरिकोटा से रडार इमेजिंग सैटेलाइट लॉन्च करने की घोषणा की है ?
Answer : “22 मई “
Q. 40 : ई-गवर्नेंस सर्विसेज़ इंडिया लिमिटेड ने उन्नत भारत अभियान के तहत किस शिक्षण संस्थान के साथ समझौता किया है ?
Answer : आईआईटी कानपुर
Q. 41 : किस देश के वायुसेना के जनरल टॉड वाल्टर्स को नाटो मिलिट्री अलायन्स का सर्वोच्च सैन्य अधिकारी नियुक्त किया गया है ?
Answer : अमेरिका
Q. 42 : विश्व का कौन सा पहला देश है जिसमें ‘जलवायु आपातकाल’ लागू किया गया है ?
Answer : ब्रिटेन
Q. 43 : किस देश ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के मुद्दे पर लंबित वैश्विक सम्मेलन आयोजित कराने का आह्वान किया है
Answer : भारत
Q. 44 : अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन हेतु एक री-सप्प्लाई मिशन के लिए ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। यह किस संस्था / संगठन के स्वामित्व में आता है ?
Answer : स्पेस एक्स
Q. 45 : जीरो पेंडेंसी कोर्ट्स प्रोजेक्ट नाम की एक पायलट परियोजना भारत के उच्च न्यायालय में से किसके द्वारा संचालित की गई थी ?
Answer : दिल्ली उच्च न्यायालय
Q. 46 : कौन-सा राज्य 24 घंटे के लिए दुकानों और व्यवसायों को कार्य करने की अनुमति देने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया है ?
Answer : गुजरात
Q. 47 : पूर्वी सागर में किस देश ने कम दूरी तक फायर करने वाली कई मिसाइलों का प्रक्षेपण किया है ?
Answer : उत्तर कोरिया
Q. 48 : भारत के गत चैम्पियन जोशना चिनप्पा और किस खिलाडी ने एशियन स्क्वैश चैम्पियनशीप का खिताब जीत लिया है ?
Answer : सौरव घोषाल
Q. 49 : पहली बार वुमन मिनी आईपीएल किस स्टेडियम में खेला गया है और इस आईपीएल में पहला मुकाबला सुपरनोवा और ट्रेलब्लेजर्स के बीच हुआ है ?
Answer : सवाई मानसिंह स्टेडियम
Q. 50 : 7 मई को भारत में किस महापुरुष की जयंती मनाया जाती है ?
Answer : रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती.
Q. 51 : भारत ने किससे अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के मुद्दे पर व्यापक सम्मेलन आयोजित करने की मांग की है ?
Answer : संयुक्त राष्ट्र
Q. 52 : किस टीम ने हाल ही में, संतोष ट्रॉफी-2019 का खिताब जीता है ?
Answer : सर्विसेस
Q. 53 : JETTISON (VERB) (निकाल फ़ेकना) का Synonyms बताएं ?
Answer : dump, discard
Q. 54 : आयुष मंत्रालय और वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर), नई दिल्ली ने चिकित्सा की पारंपरिक प्रणालियों और आधुनिक विज्ञान के साथ एकीकरण के क्षेत्रों में किसके लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ?
Answer : अनुसंधान और शिक्षा
Q. 55 : इटली के फैबियो फोगनिनी ने किस खिलाडी को 6-3, 6-4 से हराकर मोंटेकार्लो मास्टर्स का खिताब जीता ?
Answer : दुसान लाजोविच
Q. 56 : 25 अप्रैल से शुरू होने वाले चीन के बेल्ट एंड रोड फोरम में कौन-से देश भाग नहीं ले रहे हैं ?
Answer : इंडिया, भूटान
Q. 57 : किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने ‘द सेफ्टी एंड हेल्थ ऐट द हार्ट ऑफ द फ्यूचर ऑफ वर्क – बिल्डिंग ऑन 100 इयर्स ऑफ़ एक्सपीरियंस‘ शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की है ?
Answer : अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक संगठन
Q. 58 : अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की रिपोर्ट के अनुसार; भारत की किस औद्योगिक दुर्घटना में से कौन-सी 20वीं शताब्दी के “प्रमुख औद्योगिक दुर्घटनाओं” में सूचीबद्ध है ?
Answer : 1984 भोपाल आपदा
Q. 59 : पैन-इंडिया सिंगल इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर ‘112’ भारत में कितने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में उपलब्ध है ?
Answer : 20
Q. 60 : वैश्विक पृथ्वी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
Answer : “22 अप्रैल”
Q. 61 : माउंट अगुंग किस देश में स्थित एक सक्रिय ज्वालामुखी है ?
Answer : इंडोनेशिया
Q. 62 : कौन-सी कंपनी FY19 में 1 लाख करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली भारतीय खुदरा कंपनी बन गई है ?
Answer : रिलायंस रिटेल
Q. 63 : वर्तमान में भारत का विदेश सचिव कौन है ?
Answer : विजय गोखले
Q. 64 : जापान में पहली बार किस भारतीय ने चुनाव जीता ?
Answer : पुराणिक योगेंद्र (योगी)
Q. 65 : 1942 में जापान द्वारा निशाना बनाये गए मालवाहक जहाज का मलबा 77 साल बाद मिला है यह जहाज किस देश का था ?
Answer : आस्ट्रेलिया
Q. 66 : किसने एशियन ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिला दौड़ (800m) में 2:02.70 का समय निकालकर गोल्ड मेडल जीता।
Answer : गोमती मरिमुतु
Q. 67 : झूलन गोस्वामी जिनकों कलकत्ता खेल पत्रकार क्लब के वार्षिक पुरस्कारों में साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, झूलन गोस्वामी किस खेल जगत से संबधित हैं ?
Answer : क्रिकेट
Q. 68 : किस बैंक ने एनएचबी, नाबार्ड में अपनी पूरी हिस्सेदारी सरकार को बेची ?
Answer : रिजर्व बैंक ने
Q. 67 : पारम्परिक ज्ञान का आंकिक संग्रहालय (TKDL) आयुष मंत्रालय ने किस इकाई की मदद से विकसित किया है ?
Answer : वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद
Q. 68 : सुप्रीम कोर्ट ने बिल्किस बानो को गुजरात सरकार द्वारा कितना मुआवजा दिए जाने के लिए आदेश दिया है ?
Answer : 50 लाख रुपये
Q. 69 : किस देश द्वारा भारत के साथ राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने पर रामायण पर आधारित डाक टिकट जारी किया गया ?
Answer : इंडोनेशिया
Q. 70 : बॉलीवुड की किस एक्ट्रेस को दूसरी बार ‘दादा साहब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड फॉर इमर्जिंग टैलेंट ऑफ द इयर‘ से नवाज़ा गया है ?
Answer : आहना कुमरा
Q. 71 : पहलवान बजरंग पूनिया ने 65 किलोग्राम भारवर्ग में कजाख्स्तान के पहलवान को 12-7 से हराकर कौन सा पदक अपने नाम किया ?
Answer : स्वर्ण पदक
Q. 72 : केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कितने किस्तों में 10,500 करोड़ रुपये जारी किए ?
Answer : दो
Q. 73 : ईरान किस देश के साथ एक संयुक्त सीमा सुरक्षा बल स्थापित करेगा ?
Answer : पाकिस्तान
Q. 74 : अमेरिका 2 मई से भारत के लिए कच्चे तेल के आयात पर किस देश से छूट समाप्त करेगा ?
Answer : ईरान
Q. 75 : गरिया उत्सव भारत के किस राज्य में मनाया जाता है ?
Answer : त्रिपुरा
Q. 76 : दुनिया का पहला एंटी मलेरिया वैक्सीन ”मॉसकिक्सिक्स” किस देश में लॉन्च किया गया है ?
Answer : मलावी.
Q. 77 : किस एथलीट ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीता है
?
Answer : गोमती मारीमुथु
Q. 78 : किस भारतीय बॉक्सर ने एशियाई चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच कर लगातार चार पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बने ?
Answer : शिवा थापा
Q. 79 : भारत और किस देश की नौसेना ने हिंद महासागर में संयुक्त पनडुब्बी रोधी युद्धाभ्यास किया है
Answer : अमेरिका
Q. 80 : ऊर्जा और सतत विकास की चुनौतियां दूर करने के लिए ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान (टेरी) और किस प्रौद्योगिकी संस्थान ने एक सहमति करार पर हस्ताक्षर किए ।
Answer : आईआईटी रुड़की
Q. 81 : मद्रास के एस मुथैया का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया वे किस क्षेत्र से संबधित थे ?
Answer : लेखक-पत्रकार
Q. 82 : ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने कहाँ अपना एक और डेटा सेंटर स्थापित किया है ?
Answer : हैदराबाद
Q. 83 : किस अंतरराष्ट्रीय समूह ने फिलिस्तीनी प्राधिकरण को 100 मिलियन अमरीकी डालर प्रति माह देने का वादा किया है ?
Answer : अरब संघ
Q. 84 : प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) किस वर्ष में शुरू की गई थी ?
Answer : “2014″
Q. 85 : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की है कि वह गोलान हाइट्स में किनके नाम पर एक नए समुदाय का नामकरण करेंगे ?
Answer : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प
Q. 86 : भारत के मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ मामले की जांच के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित तीन सदस्यीय पैनल का नेतृत्व कौन कर रहा है ?
Answer : एस ए बोबडे
Q. 87 : विश्व पुस्तक दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है ?
उत्तर:23 अप्रैल
Q. 88 : अब्देलज़ीज़ बुउटफ्लिका ने किस देश पर शासन किया था जो एक बड़े पैमाने पर सार्वजनिक विद्रोह के बाद उखाड़ फेंका गया था ?
Answer : एलजीरिया
Q. 89 : गरिया उत्सव भारत के किस राज्य में मनाया जाता है ?
Answer : त्रिपुरा
Q. 90 : दुनिया का पहला एंटी मलेरिया वैक्सीन ”मॉसकिक्सिक्स” किस देश में लॉन्च किया गया है ?
Answer : मलावी
Q. 91 : किसने 2019 के लिए राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार जीता है ?
Answer : बेनी एंटनी
Q. 92 : किस भारतीय पहलवान खिलाडी ने चीन के जियान में एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है ?
Answer : बजरंग पुनिया
Q. 93 : इंडोनेशिया ने भारत के साथ अपने राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरा करने के उपलक्ष्य में किस कथा की थीम पर विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किया ।
Answer : रामायण
Q. 94 : किस कंपनी ने इंडसइंड बैंक और भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड विलय को मंजूरी दे दी है
Answer : नैशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (एनसीएलटी)
Q. 95 : किस बैंक ने ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए देश के पहले ‘ग्रीन कार लोन’ (इलेक्ट्रिक वाहन) की घोषणा की ।
Answer : भारतीय स्टेट बैंक
Q. 96 : पश्चिम बंगाल सरकार की किस योजना को संयुक्त राष्ट्र के प्रतिष्ठित ‘वर्ल्ड समिट ऑन दी इन्फॉर्मेशन सोसाइटी’ (डब्ल्यूएसआईएस) पुरस्कार से नवाजा गया ।
Answer : उत्कर्ष बांग्ला
Q. 97 : किस देश की दूरसंचार कंपनी हुआवेई की कारोबारी इकाई हुआवेई क्लाउड ने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए ।
Answer : चीन
Q. 98 : सरकार ने इलाहाबाद बैंक की अधिकृत पूंजी को बढ़ाकर कितने करोड़ रुपये कर दिया है ?
Answer : 8,000 करोड
Q. 99 : नाइट्रोजन सामग्री को बढ़ाने के लिए दूध उत्पादों में रासायनिक पदार्थ में से किसे मिलाया जाता है ?
Answer : मेलामाइन
Q. 100 : नासा के किस किस कार्यक्रम के तहत मंगल ग्रह पर भूकंप के संकेत मिले है ?
Answer : डिस्कवरी प्रोग्राम
Leave a Reply