Q. 101 : कौनसा भारतीय तटरक्षक जहाज जिसको विझिनजाम बंदरगाह पर जलावतरित किया गया है ?
Answer : सी-441
Q. 102 : पंचायती राज को मज़बूती प्रदान करने के लिये संविधान में कौनसा संशोधन किया गया था ?
Answer : 73वाँ संशोधन
Q. 103 : भारत ने किस देश के लिए दूध और उसके उत्पादों पर आयात प्रतिबंध बढ़ाया है ?
Answer : चीन
Q. 104 : संपन्न एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2019 में भारत की रैंकिंग क्या है ?
Answer : चौथा
Q. 105 : मलेरिया किस मादा मच्छर के काटने के कारण होता है ?
Answer : मार्श मच्छर
Q. 106 : संयुक्त राज्य अमेरिका के चलते, भारत किस देश से तेल आयात करना बंद कर देगा ?
Answer : ईरान
Q. 107 : विश्व टीकाकरण सप्ताह प्रतिवर्ष किस माह के अंतिम सप्ताह में मनाया जाता है ?
Answer : अप्रैल
Q. 108 : रवींद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार 2019 से किस लेखक को नवाजा गया ?
Answer : राणा दासगुप्ता
Q. 109 : किसे देना बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को इंडियन ओवरसीज बैंक के सीईओ और एमडी के रूप में नियुक्त किया गया ?
Answer : कर्णम सेकर
Q. 110 : विश्व का पहला मलेरिया का कौनसा टीका अफ्रीकी देश मलावी में लॉन्च कर दिया गया है।
Answer : आरटीएस-एस (RTS-S)
Q. 111 : 24 अप्रैल को सातवें इंटरसेप्टर कोस्ट गार्ड पोत को विझिनजाम बंदरगाह पर तैनात किया गया है, जो केरल समुद्र की खोज और बचाव क्षमता को बढ़ाएगा। इसके नाम की पहचान करें ?
Answer : ICGS C-441
Q. 112 : संयुक्त राष्ट्र के साथ आतंकवाद-विरोधी प्रयासों में साझेदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से किस आर्थिक संघ ने एक संयुक्त ढांचे पर हस्ताक्षर किए हैं ?
Answer : यूरोपीय संघ
Q. 113 : नासा के किस किस कार्यक्रम के तहत मंगल ग्रह पर भूकंप के संकेत मिले है ?
Answer : डिस्कवरी प्रोग्राम
Q. 114 : किस वर्ष UN-Habitat का सुरक्षित शहर कार्यक्रम शुरू किया गया था ?
Answer : वर्ष 1996
Q. 115 : सुरक्षित शहरों के कार्यक्रम के तहत भारत का सबसे सुरक्षित शहर कौन-सा है ?
Answer : चेन्नई
Q. 116 : पूर्व आर्मी चीफ जनरल (रि.) दलबीर सिंह सुहाग को सेशेल्स में भारत का क्या नियुक्त किया गया है
Leave a Reply