Q. 136 : किस देश की क्रिकेट थीम ने अपना पहला और एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय दर्जा प्राप्त किया है ?
Answer : संयुक्त राज्य अमेरिका
Q. 137 : किसे मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार 2019 (Master Deenanath Mangeshkar Award 2019) से किसे सम्मानित किया गया है
Answer : मधुर भंडारकर
Q. 138 : 24 अप्रैल को सातवें इंटरसेप्टर कोस्ट गार्ड पोत को विझिनजाम बंदरगाह पर तैनात किया गया है, जो केरल समुद्र की खोज और बचाव क्षमता को बढ़ाएगा। इसके नाम की पहचान करें ?
Answer : ICGS C-441
Q. 139 : संयुक्त राष्ट्र के साथ आतंकवाद-विरोधी प्रयासों में साझेदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से किस आर्थिक संघ ने एक संयुक्त ढांचे पर हस्ताक्षर किए हैं ?
Answer : यूरोपीय संघ
Q. 140 : विश्व बौद्धिक संपदा दिवस 2019 का विषय क्या था ?
Answer : रीच फॉर गोल्ड: आईपी और स्पोर्ट्स
Q. 141 : नासा के किस किस कार्यक्रम के तहत मंगल ग्रह पर भूकंप के संकेत मिले है ?
Answer : डिस्कवरी प्रोग्राम
Q. 142 : किस देश की सरकार ने हाल ही में, बुर्के पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है ?
उत्तर:श्रीलंका
Q. 143 : वह कम्पनी जिसने FC5 आलू उगाने पर बिना मंजूरी लिए इस किस्म के आलू उगाने वाले किसानों पर केस दर्ज कराया है ?
Answer : पेप्सिको
Q. 144 : भारतीय रेसलिंग फेडरेशन ने रेसलर विनेश फोगाट और किस रेसलर को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार देने की सिफारिश की है ?
Answer : बजरंग पूनिया
Q. 145 : किस देश की क्लेयर पोलोसॉक पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर बन गई हैं ?
Answer : ऑस्ट्रेलिया
Q. 146 : भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) महात्मा गांधी सीरीज के कितने रुपए के नए नोट को जल्द ही जारी करने की घोषणा की ?
Answer : 20 रुपये
Q. 147 : भारतीय सेना ने गोला-बारूद के भंडारण के लिए चीन और पाकिस्तान सीमाओं के साथ चार भूमिगत सुरंगों का निर्माण करने के लिए किस इकाई के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ?
Answer : नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन
Q. 148 : भारतीय टीम ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2019 में कितने पदक जीते ?
Answer : 16
Q. 149 : भारत ने बैंकॉक में एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कुल कितने पदक जीते हैं ।
Answer : 13
Q. 150 : भारत ने बीजिंग में आईएसएसएफ विश्व कप में कुल कितने पदक जीते हैं ?
Answer : 4
Leave a Reply