Q. 151 : किसने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए एक पैनल का गठन किया है।
Answer : पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफसीसी)
Q. 152 : प्रतिष्ठित रॉयल सोसाइटी, के फैलो के रूप में चयनित होने वाली पहली भारतीय महिला वैज्ञानिक कौन हैं ?
Answer : गगनदीप कंग
Q. 153 : किस बॉलीवुड व्यक्तित्व को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार 2019 के लाइफटाइम पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
Answer : सलीम खान
Q. 154 : किस दक्षिण एशियाई देश ने चेहरा ढंकने पर प्रतिबंध लगा दिया है ?
Answer : श्रीलंका
Q. 155 : बीसीसीआई ने कितने खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया है ?
Answer : चार
Q. 156 : भारत में किस कार निर्माता कंपनी ने अगले वर्ष 1 अप्रैल से डीज़ल कारों की बिक्री बंद करने का फैसला किया है ?
Answer : मारुति सुज़ुकी इंडिया
Q. 157 : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के लिए किस योजना का विस्तार किया ?
Answer : “लोकपाल योजना”
Q. 158 : किसकी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत 54.7 गीगावॉट की पवन ऊर्जा क्षमता 2022 तक हासिल कर पाएगा ?
Answer : फिच सॉल्यूशन्स मैक्रो रिसर्च
Q. 159 : एमबीबीएस छात्रों के लिए एक नया पाठ्यक्रम किस शैक्षणिक अवधि से शुरू होगा ?
Answer : “अगस्त 2019″
Q. 160 : किस बैंक द्वारा देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन कार लोन जारी किये जाने की घोषणा की गई है ?
Answer : एसबीआई
Q. 161 : किस आईआईटी के अनुसंधानकर्ताओं ने भारती लिपि के लिए सरल ओसीआर सिस्टम विकसित किया ?
Answer : आईआईटी मद्रास
Q. 162 : किस देश ने धमाकों के बाद सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध को हटाया है
Answer : श्रीलंका
Q. 163 : कौन-सा देश अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) विश्व कप 2019 में पदक तालिका में सबसे ऊपर है ?
Answer : इंडिया
Q. 164 : वैश्विक खाद्य नीति रिपोर्ट-2019 किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन द्वारा जारी की गई है ?
Answer : अंतर्राष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान (IFPRI)
Q. 165 : किस भारतीय पुरुष निशानेबाज ने ISSF विश्व कप 2019 में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है ?
Answer : अभिषेक वर्मा
Q. 166 : कौन-सी अमेरिकी कंपनी $ 1 ट्रिलियन का मूल्यांकन करने वाली तीसरी कंपनी बन गई है ?
Answer : माइक्रोसॉफ्ट
Q. 167 : भारतीय पूर्व फुटबॉलर पुंगम कन्नन का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया, उन्होंने लगातार दो बा(1971-73) में बंगाल के लिए कौनसी ट्रॉफी जीती थी
Answer : संतोष ट्रॉफी
Q. 168 : कौन पहले भारतीय पहलवान बने जिन्हें अमेरिका के न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वेयर गार्डन में फाइट नाइट में खेलने के लिए अमेरिकी कुश्ती संस्था द्वारा बुलाया गया ?
Answer : बजरंग पूनियार
Q. 169 : नेपाल में 14 अप्रैल से शुरू हुए महत्वकांक्षी सफाई अभियान के तहत माउंट एवरेस्ट से करीब कितने किलोग्राम ठोस कचरा हटाया गया है ।
Answer : “3,000″
Q. 170 : पूंजी बाजार नियामक सेबी ने किस मामले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) को 687 करोड़ रुपए का जुर्माना ब्याज सहित विशेष फंड में जमा कराने का आदेश दिया है।
Answer : को-लोकेशन
Q. 171 : फुटबॉल राइटर्स एसोसिएशन (FWA) द्वारा वर्ष 2019 के लिए फुटबॉलर ऑफ़ द ईयर से किसे नामित किया गया है ?
Answer : रहीम स्टर्लिंग
Leave a Reply