Q. 223 : फेक न्यूज से निपटने के लिए किस देश की संसद ने फेक न्यूज विधेयक पारित किया है ?
Answer : सिंगापुर संसद
Q. 224 : किस पड़ोसी देश ने भारत के साथ शेख मुजीबुर रहमान के जीवन और कार्यों पर एक फिल्म का निर्माण करने के लिए सहमति व्यक्त की ?
Answer : बांग्लादेश
Q. 225 : भारत भर में मौजूदा स्कूलों के पर्यावरण प्रदर्शन के मूल्यांकन के लिए GRIHA द्वारा एक रेटिंग उपकरण लॉन्च किया गया है। इसके नाम की पहचान करें ?
Answer : मौजूदा दिन के स्कूलों के लिए GRIHA
Q. 226 : सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने सरकार द्वारा पुनर्विचार के लिए लौटाए गए झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अनिरुद्ध बोस और गुवाहाटी हाईकोर्ट के किस मुख्य न्यायाधीश के नाम की दोबारा सिफारिश की है ?
Answer : मुख्य न्यायाधीश ए.एस. बोपन्ना
Q. 227 : सुप्रीम कोर्ट ने बीएसएफ से बर्खास्त निम्न में से किस जवान के वाराणसी से नामांकन रद्द करने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी जिसके बाद वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगे ?
Answer : तेज बहादुर
Q. 228 : अंतरराष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कब मनाया जाता है ?
Answer : “06 से 12 मई”
Q. 229 : किस राज्य ने बैंगनी मेंढक को अपना राज्य उभयचर घोषित किया ?
Answer : केरल
Q. 230 : लॉरेंटिनो कोर्टिज़ो मध्य अमेरिका में स्थित एक देश के राष्ट्रपति के रूप में चुने गए। उस देश का नाम क्या है ?
Answer : पनामा
Q. 231 : रेड क्रॉस के संस्थापक कौन हैं, जो एक अंतर्राष्ट्रीय मानवीय आंदोलन है ?
Answer : हेनरी डुनैंट
Q. 232 : किस देश के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने 2015 के परमाणु समझौते से आंशिक तौर पर बाहर निकलने की घोषणा की है ?
Answer : ईरान
Q. 233 : स्मार्ट होम डिवाइस पोर्टफोलियो को बढ़ावा देने के लिए किस कंपनी ने नया नेस्ट हब मैक्स डिवाइस लॉन्च किया है ?
Answer : गूगल
Q. 234 : किस बैंक ने होम लोन की ब्याज दरों में 0.05 प्रतिशत की कटौती की है ?
Answer : भारतीय स्टेट बैंक
Q. 235 : 11 मई को भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Answer : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस
Q. 236 : मैड्रिड ओपन के सेमिफिनल में फेलिक्स ऑगर को हराकर कौन से खिलाडी ने टूर्नामेंट में 50वी जीत दर्ज की है ?
Answer : राफेल नडाल
Q. 237 : भारतीय मिर्च आहार के निर्यात के लिए भारत और किस देश की बीच प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर हुए है ?
Answer : चीन
Q. 238 : बेसल कन्वेंशन किससे संबंधित है ?
Leave a Reply