Insights Current Affairs करंट अफेयर्स 2020
Q, 01 : ‘केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण’ (Central Administrative Tribunal) का अखिल भारतीय वार्षिक सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया गया
Answer : नई दिल्ली
Q, 02 : कोरकू जनजाति मध्य प्रदेश और किस राज्य के मेलघाट टाइगर रिज़र्व के निकटवर्ती क्षेत्रों में पाई जाती है
Answer : महाराष्ट्र
Q, 03 : आरबीआई ने जितने करोड़ रुपए की न्यूनतम भुगतान पूंजी के साथ खुदरा भुगतान प्रणालियों पर ध्यान केंद्रित करने वाली अखिल भारतीय ‘नई अम्ब्रेला इकाई’ स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है
Answer : 500 करोड़ रुपए
Q, 04 : सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत करने के लिए जितने वार्ताकारों को नियुक्त किया है
Answer : तीन
Q, 05 : संस्कृति मंत्रालय ने मुगल बादशाह शाहजहां के किस बेटे की दिल्ली में कब्र खोजने हेतु पुरातत्व विभाग का पैनल गठित किया है
Answer : दारा शिकोह
Q, 06 : विश्व बैंक और भारत सरकार अटल भूजल योजना के लिए जितने मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये
Answer : 450 मिलियन डॉलर
Q, 07 : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के अनुशासनात्मक पैनल ने जेवलिन थ्रो खिलाड़ी अमित दहिया पर जितने साल का बैन लगा दिया है
Answer : चार साल
Q, 08 : साख निर्धारण और बाजार अनुसंधान कंपनी मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने 2020 के लिये भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है
Answer : 5.4 प्रतिशत
Q, 09 : मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस किस दिन मनाया जाता है
Answer : 19 फरवरी
Q, 10 : किसे मुख्य सूचना आयुक्त (सीआइसी) नियुक्त किया गया है
Answer : बिमल जुल्का
Q, 11 : भगवान श्री राम से जुड़े पर्यटन स्थलों की सैर कराने के लिए किस नाम से विशेष ट्रेन की शुरुआत की गई है
Answer : श्री रामायण एक्सप्रेस
Q, 12 : राम मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष किसे बनाया गया है
Answer : महंत नृत्य गोपाल दास
Q, 13 : सुप्रीम कोर्ट ने 19 फरवरी 2020 को किस राज्य सरकार को अवैध रेत खनन पर तुरंत रोक लगाने का निर्देश जारी किया है
Answer : राजस्थान
Q, 14 : किस संस्थान का नाम स्वर्गीय मनोहर पार्रिकर के नाम पर रखा गया है
Answer : रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान
Q, 15 : इथोनोलॉज (Ethnologue) के अनुसार वह भाषा जो विश्व की तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है
Answer : हिंदी
Q, 16 : महान मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती किस दिन मनाई जाती है
Answer : 19 फरवरी
Q, 17 : केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में तीन दिवसीय विशाल पक्षी गणना के दौरान पक्षियों की जितने नई प्रजातियाँ पाई गई हैं
Answer : दो
Q, 18 : किस राज्य में छिपकली की एक नई प्रजाति अर्बन बेंट– टोऐड गेको (Urban Bent-Toed Gecko) की खोज की गई
Answer : असम
Q, 19 : भारत में किस तारीख से भारत यूरो–VI मानक डीज़ल एवं पेट्रोल का उपयोग आरंभ किया जायेगा
Answer : 01 अप्रैल
Q, 20 : स्टेट ऑफ इंडियाज बर्ड्स रिपोर्ट: 2020 के अनुसार किस देश में 79 फीसदी पक्षियों की तादाद घटी है
Answer : भारत
Q, 21 : राजस्थान के किस शहर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया
Answer : उदयपुर
Q, 22 : लियोनेल मेसी और किसने संयुक्त रूप से ‘लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2020’ का पुरस्कार जीत लिया है
Answer : लुइस हैमिल्टन
Q, 23 : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अनुसार किस राज्य में नवजात शिशु मृत्यु दर में एक अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई है
Answer : मध्य प्रदेश
Q, 24 : भारत के सुनील कुमार ने एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के पहले दिन ग्रीको रोमन के 87 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में जो पदक जीतकर इतिहास रच दिया
Answer : स्वर्ण पदक
Q, 25 : उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2020 – 21 के लिए जितने करोड़ रुपये का बजट पेश किया
Answer : 5,12,860.72 करोड़ रुपये
Q, 26 : किस देश के राष्ट्रपति के रूप में अशरफ गनी ने दूसरा कार्यकाल हासिल किया
Answer : अफगानिस्तान
Q, 27 : किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को ‘लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट’ अवॉर्ड दिया गया है
Answer : सचिन तेंदुलकर
Q, 28 : सुप्रीम कोर्ट ने 19 फरवरी 2020 को किस राज्य सरकार को अवैध रेत खनन पर तुरंत रोक लगाने का निर्देश जारी किया है
Answer : राजस्थान
Q, 29 : किस संस्थान का नाम स्वर्गीय मनोहर पार्रिकर के नाम पर रखा गया है
Answer : रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान
Q, 30 : इथोनोलॉज (Ethnologue) के अनुसार वह भाषा जो विश्व की तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है
Answer : हिंदी
Q, 31 : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा गुजरात स्थित मोटरा स्टेडियम में किस कार्यक्रम में भाग लिया गया
Answer : नमस्ते ट्रम्प
Q, 32 : वह राज्य किसमें दारा शिकोह की कब्र ढूंढने के लिए भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण का सात सदस्यीय पैनल गठित किया गया है
Answer : दिल्ली
Q, 33 : वह देश किसमें लासा बुखार के प्रकोप के कारण स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा करने का आह्वान किया गया है
Answer : नाइजीरिया
Q, 34 : ‘द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट’ द्वारा जारी ‘वर्ल्ड वाइड एजुकेटिंग फॉर द फ्यूचर इंडेक्स’ में भारत को प्राप्त हुआ स्थान
Answer : 35वां
Q, 35 : वह संस्था किस Global Flourishing Index जारी किया गया है किसमें भारत 131वें स्थान पर है
Answer : UNICEF
Q, 36 : वह खिलाड़ी जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 से अधिक मैच खेलने वाला दुनिया का सबसे पहला खिलाड़ी बन गया है
Answer : रॉस टेलर
Q, 37 : टोक्यो ओलंपिक 2020 का आधिकारिक आदर्श वाक्य है
Answer : United by Emotion
Q, 38 : इन्हों लिवा मिस डीवा यूनिवर्स 2020 का खिताब जीता है
Answer : एडलीन कैस्टेलिनो
Q, 39 : वह राज्य सरकार किसने ‘थाई मांगुर’ मछली के उत्पादन केन्द्रों को नष्ट करने के लिए विशेष अभियान चलाया है
Answer : महाराष्ट्र
Q, 40 : मलेशिया के प्रधानमंत्री का नाम जिन्हों इस्तीफ़ा दे दिया है
Answer : महातिर मोहम्मद
Q, 41 : फिल्म ‘हिडन फिगर्स’ से प्रसिद्ध हुई नासा की गणितज्ञ का नाम जिनका 101 वर्ष की उम्र में निधन हो गया
Answer : कैथरीन जॉनसन
Q, 42 : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने किस खिलाड़ी पर मैच फिक्सिंग के आरोप के कारण सात वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है
Answer : युसुफ अब्दुलरहीम अल बालुशी
Q, 43 : यूनिसेफ द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार किस दक्षिण एशियाई देश में बाल कुपोषण तेजी से घटा है
Answer : बांग्लादेश
Q, 44 : वह भारतीय शहर किसमें स्थापित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की 25 फरवरी 2020 को पहली वर्षगांठ मनाई गई
Answer : नई दिल्ली
Q, 45 : भारत द्वारा 2022 में किस शहर में राष्ट्रमंडल निशानेबाजी और तीरंदाजी चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा
Answer : चंडीगढ़
Click here- Facebook group
Click here- Telegram group
नोट = इसमें कुछ त्रुटी हो तो जरूर बताएं ताकि हम उसमे सुधार कर सकें धन्यवाद।
आपके लिये ये भी उपयोगी हो सकती है, उन्हें भी जरुर पडे
- Janral Nolej Form हिंदी करेंट अफेयर्स 2020 प्रश्नोत्तरी Gk Ke Question
Today Current Affairs In Hindi – Gktoday 2020 In Hindi
भारतीय इतिहास से संबन्धित सामान्य ज्ञान – Indian History In Hindi
General Knowledge Questions and Answers for SSC Exam 2019
Gk Question (2019-20) General Knowledge In Hindi Gktoday 2019 pdf
सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 2020 ll Railway Gk Questions in Hindi 2020 ll भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान 2020
रेलवे सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर हिन्दी प्रश्नोत्तरी 2020 Railway Gk Questions in Hindi
railway gk questions in hindi 2020 सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर हिन्दी प्रश्नोत्तरी 2020 RRB NTPC Gk Questions In Hindi General Knowledge 2019 – Hindi Gk
सामान्य ज्ञान 2019 प्रश्न उत्तर Gk Questions जनरल नॉलेज – Hindi Gk
Leave a Reply