General Knowledge 2020 Samanya Gyan 2020-21
Q, 01 : विश्व गौरेया दिवस दुनिया भर में किस दिन मनाया जाता है
Answer : 20 मार्च
Q, 02 : वह देश किस परमाणु सक्षम हाइपरसोनिक मिसाइलों का सफल परीक्षण किया
Answer : अमेरिका
Q, 03 : किस राज्य के मुख्यमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है
Answer : मध्यप्रदेश
Q, 05 : भारत के किस राज्य में कैरिसा कैरेंडस (Carissa Carandas) की एक अन्य प्रजाति कैरिसा कोपिली (Carissa kopilii) का पता लगाया गया है
Answer : असम
Q, 06 : किस राज्य के प्रसिद्ध लोकनाट्य यक्षगान की 900 से अधिक लिपियों (Script) को डिजिटलीकरण करके सार्वजनिक कर दिया गया
Answer : कर्नाटक
Q, 07 : इज़राइल के हिलेल फुरस्टेनबर्ग और रूस के अमेरिकी ग्रेगरी मारगुलिस को वर्ष 2020 के लिए किस प्रतिष्ठित पुरस्कार का विजेता चुना गया है
Answer : एबेल पुरस्कार
Q, 08 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और किस देश के मध्य प्रत्यर्पण संधि (Extradition Treaty) पर हस्ताक्षर को मंज़ूरी प्रदान की है
Answer : बेल्जियम
Q, 09 : वह अंतराष्ट्रीय संस्था किसने भारत की आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता जताई है
Answer : इंटरनेशनल मोनेटरी फण्ड (IMF)
Q, 10 : भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा गठित राष्ट्रीय कार्यबल द्वारा कोरोना वायरस के लिए किस दवा की सिफारिश की गयी है
Answer : हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन
Q, 11 : केंद्र सरकार ने देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये नीति आयोग के किस सदस्यक की अध्यक्षता में स्वाेस्य्रो विशेषज्ञों की 21 सदस्यों वाली एक उच्चयस्ततरीय तकनीकी समिति का गठन किया है
Answer : डॉ. वी के पॉल
Q, 12 : रिलायंस फाउंडेशन द्वारा भारत का पहला COVID – 19 सेंटर किस अस्पताल में बनाया गया है
Answer : हिल्स अस्पताल
Q, 13 : किस सरकारी विभाग ने इजाजत दी है कि न मिटने वाली स्याही का उपयोग क्वारनटीन लोगों की पहचान करने के लिए किया जा सकता है
Answer : निर्वाचन आयोग
Q, 14 : किस दिन संयुक्त राष्ट्र द्वारा ‘हिरासत में लिए गए और लापता स्टाफ सदस्यों के साथ एकजुटता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस‘ मनाया गया
Answer : 25 मार्च 2020
Q, 15 : किस राज्य सरकार ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिये माताओं के सहयोग से सामाजिक नवाचार की शुरुआत की है
Answer : हरियाणा
Q, 16 : अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस किस दिन मनाया जाता है
Answer : 21 मार्च
Q, 17 : किस प्रसिद्ध अफ्रीकी गायक और सैक्सोफोन वादक का कोरोनोवायरस (COVID-19) के कारण 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है
Answer : मनु डिबंगो
Q, 18 : भारत और किस देश की नौसेना ने रीयूनियन द्वीप (Reunion Island) से पहली बार संयुक्त गश्त का आयोजन किया
Answer : फ्रांस
Q, 19 : ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2024 का आयोजन किस देश में किया जायेगा
Answer : फ्रांस
Q, 20 : मिन्सिट्री ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के यह विभाग ने कोरोना लॉक डाउन के समय जरूरी चीज़ों की डिलीवरी और उनके ट्रांसपोर्ट को चेक करने के लिए कंट्रोल रूम बनाया है
Answer : डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड
Q, 21 : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थिति में सुधार के लिये जितने करोड़ रुपए की पुनर्पूंजीकरण योजना को मंज़ूरी दी है
Answer : 1,340 करोड़ रुपए
Q, 22 : विश्व रंगमंच दिवस (World Theatre Day) प्रत्येक साल किस दिन मनाया जाता है
Answer : 27 मार्च
Q, 23 : आरबीआई रेपो रेट 5.15 फीसदी से घटाकर जितने फीसदी कर दिया है
Answer : 4.40 फीसदी
Q, 24 : आध्यात्मिक संगठन ब्रह्माकुमारी संस्था की किस मुख्य प्रशासिका का निधन हो गया है
Answer : दादी जानकी
Q, 25 : केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस से प्रभावित अर्थव्यवस्था और गरीबों की मदद के लिए जितने लाख करोड़ रुपये की पैकेज का घोषणा की है
Answer : 1.70 लाख करोड़ रुपये
Q, 26 : पद्म विभूषण से सम्मानित और बहुमुखी प्रतिभा के धनी किस प्रसिद्ध भारतीय चित्रकार का 94 साल की उम्र में निधन हो गया
Answer : सतीश गुजराल
Q, 27 : यूएस आर्मी के नए डिवीज़न ने एक नया उपग्रह लांच किया है. इस नए डिवीज़न का यह नाम है
Answer : US स्पेस फ़ोर्स
Q, 28 : केंद्र सरकार द्वारा घोषित राहत पैकेज में महिला स्वयं सहायता समूहों को दीन दयाल राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत जितने लाख रुपये तक के जमानत मुक्त ऋण दिए जाएंगे
Answer : 20 लाख रुपये
Q, 29 : केंद्र सरकार ने कोविड – 19 से निपटने में लगे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए किस योजना के तहत घोषित बीमा योजना को मंजूरी दे दी है
Answer : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
Q, 30 : अमरीकी राष्ट्रकपति डॉनल्डन ट्रंप ने कोविड – 19 महामारी से निपटने के लिए जितने अरब डॉलर के पैकेज की घोषणा की है
Answer : 2,000 अरब डॉलर
Q, 31 : किस देश ने कोरोना वायरस महामारी के मद्दे नजर रक्षा उत्पादन अधिनियम लागू किया है
Answer : अमेरिका
Q, 32 : वित्त मंत्रालय ने केंद्रीय बजट 2020 – 21 में क्वांटम टेक्नोलॉजी और एप्लिकेशन पर आधारित राष्ट्रीय मिशन के तहत जितने वर्ष के लिये 8,000 करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की है
Answer : पाँच वर्ष
Q, 33 : किस शहर में स्थित स्वास्थ्य क्षेत्र की एक निजी कंपनी मायलैब को COVID – 19 परीक्षण के लिये टेस्टिंग किट बनाने की मंज़ूरी दे दी गई है
Answer : पुणे
Q, 34 : किस देश ने भारत को भरोसा दिया है कि एलपीजी गैस की सप्लाई में कमी नहीं होगी
Answer : सऊदी अरब
Q, 35 : राजस्थान दिवस प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है
Answer : 30 मार्च
Q, 36 : वह राज्य किसने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए ‘टीम 11’ नामक अंतर विभागीय समितियों का गठन किया है
Answer : उत्तर प्रदेश
Q, 37 : शोधकर्त्ताओं ने किस देश के मिगुशा में पाए गए एक प्राचीन जीवाश्म के विश्लेषण के आधार पर पता लगाया कि मानव हाथों का विकास किस प्रकार हुआ है
Answer : कनाडा
Q, 38 : किस संस्था ने COVID – 19 के गंभीर रूप से बीमार रोगियों के इलाज के लिये रक्त प्लाज़्मा का उपयोग करने को मंज़ूरी प्रदान की है
Answer : US Food and Drug Administration
Q, 39 : इंडिया रेटिंग्स ने 2020 – 21 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास के अनुमान को जितने प्रतिशत तक घटा दिया है
Answer : 3.6 प्रतिशत
Q, 40 : रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कोरोना वायरस की इस महामारी से लड़ने के लिए पीएम केयर फंड में जितने करोड़ देने की घोषणा की है
Answer : 500 करोड़
Q, 41 : वह राज्य सरकार किसने देशभर में लॉकडाउन के दौरान आवश्ययक सेवाओं की डिलीवरी में लगे प्रत्येेक व्य्क्ति को ई–पास जारी करने के लिए एक मोबाइल ऐप PRAGYAAM शुरू किया है
Answer : झारखंड
Q, 42 : एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने भारतीय ढांचागत क्षेत्र के लिए जितने करोड़ डॉलर के निवेश की घोषणा की है
Answer : दस करोड़ डॉलर
Q, 43 : कोरोना वायरस के चलते स्थगित हुआ टोक्यो ओलंपिक्स 2020 अब अगले साल किस तारीख से किस तारीख के बीच आयोजित कराया जाएगा
Answer : 23 जुलाई से 08 अगस्त
Q, 44 : वह देश किसकी वायु सेना ने 30 अप्रैल से अलास्का में आयोजित होने वाले अपने प्रमुख बहुपक्षीय हवाई अभ्यास, रेड फ्लैग (Red Flag) के चरण – 1 को रद्द कर दिया है
Answer : अमेरिकी वायु सेना
Q, 45 : भारतीय रिज़र्व बैंक ने 1 अप्रैल से गैर निवासी भारतीयों को निर्दिष्ट सरकारी बॉन्ड में निवेश करने हेतु सक्षम बनाने के लिये किस एक अलग चैनल की शुरुआत की है
Answer : फुली एक्सेसिबल रूट
Q, 46 : ओडिशा दिवस किस दिन मनाया जाता है
Answer : 01 अप्रैल
Q, 47 : भारतीय रिजर्व बैंक का स्थापना दिवस किस दिन मनाया जाता है
Answer : 01 अप्रैल
Q, 48 : सुकन्या समृद्धि खाता योजना के लिए ब्याज दर 8.4 प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत कर दी गई है
Answer : 7.6 प्रतिशत
Q, 49 : पर्यटन मंत्रालय भारत के विभिन्न हिस्सों में फंसे विदेशी पर्यटकों की सहायता के लिए किस पोर्टल का शुभारम्भ किया
Answer : स्ट्रैंडेड इन इंडिया
Q, 50 : अर्थ ऑवर (Earth Hour) 2020 का थीम यह है
Answer : जलवायु परिवर्तन एवं सतत विकास
Click here- Facebook group
Click here- Telegram group
- 50 Gk Question Answer In Hindi हिन्दी सामान्य ज्ञान
- करंट अफेयर्स प्रश्नावली Current Affairs Questions 2020
- हिंदी सामान्य ज्ञान 2020 Gk 2020 in hindi Gk Question in hindi 2020
- Current GK form Latest General Knowledge करंट अफेयर्स प्रश्नावली 2020
Leave a Reply