Latest Current Affairs हिंदी करंट अफेयर्स-Gk Today
Q, 01 : अपने नवीनतम ‘IMF वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक’ के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के लिए अनुमानित वैश्विक विकास दर
Answer : 5.4 प्रतिशत
Q, 02 : भारत ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों के कल्याण के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र राहत और निर्माण एजेंसी (UNRWA) को जितने मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि देने करने की प्रतिबद्धता जताई है
Answer : 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर
Q, 03 : हाल ही में जिस देश ने चीन, वियतनाम और कोरिया से कुछ प्रकार के विशिष्ट इस्पात उत्पादों के आयात पर एंटी-डंपिंग शुल्क (Anti-Dumping Duty) लगाने की घोषणा की है
Answer : भारत
Q, 04 : शस्त्र व्यापार संधि (CSP6) के सदस्य राष्ट्रों का छठा सम्मेलन 17-21 अगस्त 2020 दरमियान इस शहर में होने वाला है
Answer : जेनेवा, स्विट्जरलैंड
Q, 05 : इस एशियाई देश ने संयुक्त राष्ट्र के शस्त्र व्यापार संधि (ATT) में शामिल होने का निर्णय व्यक्त किया है
Answer : चीन
Q, 06 : भारत के बाहर दुनिया का पहला योग विश्वविद्यालय
Answer : विवेकानंद योग विश्वविद्यालय (VAYU), लॉस एंजिल्स, संयुक्त राज्य अमेरिका
Q, 07 : वह भारतीय अर्थशास्त्री और नोबेल-पुरस्कार विजेता जिसने साल 2020 के जर्मन बुक ट्रेड का प्रतिष्ठित शांति पुरस्कार जीता है
Answer : अमर्त्य सेन
Q, 08 : विश्व स्तर पर, ‘QS नेक्स्ट 100 अंडर 50 रैंकिंग 2021’ में पहला स्थान
Answer : सिंगापुर की नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी
Q, 09 : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 24 जून को इस योजना के तहत आने वाले सभी शिशु ऋण के लिए 12 महीनों की अवधि के लिए 2 प्रतिशत के ब्याज माफी के लिए एक योजना को मंजूरी दी
Answer : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
Q, 10 : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस राज्य में स्थित कुशीनगर हवाई अड्डा को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है
Answer : उत्तर प्रदेश
Q, 11 : आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने इतने निधि के साथ पशुपालन अवसंरचना विकास कोष (AHIDF) की स्थापना करने को मंजूरी दी
Answer : रु. 15000 करोड़
Q, 12 : कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के तत्वावधान में प्रशिक्षण महानिदेशालय ने इस कंपनी के सहयोग से ‘स्किल्सबिल्ड रिइगनाइट’ और ‘स्किल्सबिल्ड इनोवेशन कैम्प’ की शुरुआत की
Answer : IBM इंडिया
Q, 13 : चार भारतीय संस्थान जिन्हे ‘QS नेक्स्ट 100 अंडर 50 रैंकिंग 2021’ में स्थान मिला
Answer : IIT गुवाहाटी, IIT हैदराबाद, हैदराबाद विश्वविद्यालय और ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी
Q, 14 : नव निर्मित यह संस्था निजी कंपनियों को भारतीय अंतरिक्ष अवसंरचना का उपयोग करने के लिए एक स्तरीय मंच प्रदान करेगी
Answer : भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन एवं प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe)
Q, 15 : भारतीय रिजर्व बैंक ने इस व्यक्ति को 2 साल के अधिक कार्यकाल के लिए RBI के केंद्रीय मण्डल के गैर-आधिकारिक निदेशक के रूप में नामित किया है
Answer : नटराजन चंद्रशेखरन (टाटा समूह के अध्यक्ष)
Q, 16 : 2 साल के कार्यकाल के लिए ‘रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद’ (GJEPC) के नए अध्यक्ष
Answer : कोलिन शाह
Q, 17 : 15 मई 2020 से भारतीय रिज़र्व बैंक की भारतीय वित्तीय प्रौद्योगिकी एवं संबद्ध सेवाएं (IFTAS) के नए अध्यक्ष
Answer : टी रबी शंकर
Q, 18 : “लीजेंड ऑफ सुहेलदेव: द किंग दैट सेविंग इंडिया” पुस्तक के लेखक
Answer : अमिश त्रिपाठी
Q, 19 : इस राज्य सरकार ने जरूरतमंद लोगों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने के लिए ‘इंदिरा रसोई योजना’ लागू की
Answer : राजस्थान
Q, 20 : छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र
Answer : रायपुर में
Q, 21 : पहली भारतीय कंपनी, जिसने 11 लाख करोड़ रुपये की बाजार पूंजी प्राप्त की
Answer : रिलायंस इंडस्ट्री
Q, 22 : भारत और जिस देश की सरकार ने भारत में कोरोना संकट से निपटने और कमजोर वर्ग के लोगों की सहायता और स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने हेतु 200 लाख यूरो का करार किया है
Answer : फ्रांस
Q, 23 : विश्व शरणार्थी दिवस जिस दिन मनाया जाता है
Answer : 20 जून
Q, 24 : जिस राज्य के सहारनपुर में 50 लाख साल पुराना स्टेगोडॉन प्रजाति के हाथी का जीवाश्म मिला है
Answer : उत्तर प्रदेश
Q, 25 : हाल ही में दक्षिण एशिया में आर्थिक कूटनीतिक संबंधों के चलते चीन द्वारा जिस देश से चीन में निर्यात होने वाले सामान पर 97 प्रतिशत टैरिफ छूट देने की घोषणा की गई है
Answer : बांग्लादेश
Q, 26 : ब्रिटेन के सोसायटी फॉर थिएटर रिसर्च द्वारा घोषित ‘थिएटर बुक प्राइज 2020’ के विजेता
Answer : एलन स्ट्रेचन लिखित ‘डार्क स्टार: ए बायोग्राफी ऑफ विवियन लेघ‘
Q, 27 : वर्ष 2018-19 के लिए ‘दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरन पुरस्कार’ का विजेता
Answer : थ्रिसूर जिला (पहली बार जिला पंचायत पुरस्कार जीती)
Q, 28 : महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने महिला उद्यमिता का समर्थन करने के लिए शुरू की हुई डॉ संगीता रेड्डी (अध्यक्ष, FICCI) के नेतृत्व में FICCI-FLO पहल
Answer : एमपावरिंग द ग्रेटर 50%
Q, 29 : नॉर्थफील्ड (ब्रिटेन) के प्रोफेशनल रिस्क मैनेजर्स इंटरनेशनल एसोसिएशन (PRMIA) के नए प्रमुख
Answer : डॉ नीराकार प्रधान
Q, 30 : ‘अभय’ नामक महिला-अनुकूल पहल के लिए प्रतिष्ठित ‘आत्मनिर्भर भारत 65 वां राष्ट्रीय SKOCH पुरस्कार-2020’ के विजेता
Answer : सिद्धार्थ कौशल (प्रकाशम जिला पुलिस अधीक्षक)
Q, 31 : ‘वर्ल्ड स्टार शारजाह ऑनलाइन शतरंज चैम्पियनशिप 2020’ के विजेता
Answer : शाखरीयर मामेदिरोव (अजरबैजान)
Q, 32 : रणजी क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जिस स्पिनर का हाल ही में निधन हो गया
Answer : राजिंदर गोयल
Q, 33 : पूर्व आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को हाल ही में जिसका चेयरमैन नियुक्त किया गया है
Answer : NIPFP
Q, 34 : हाल ही में उत्तराखंड के जिस प्रसिद्ध लोकगायक और संगीतकार का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है
Answer : जीत सिंह नेगी
Q, 35 : इस राज्य सरकार ने ‘एकतू खेलो, एकतू पढो’ नामक गतिविधि-आधारित सीखने के लिए एक विशेष पहल की घोषणा की है
Answer : त्रिपुरा
Q, 36 : इस संस्थान ने मध्य हिमालयी क्षेत्र में जड़ी-बूटियों के लिए इनफ्यूजन तकनीक विकसित की है
Answer : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), मंडी
Q, 37 : इस संगठन ने अंतरिक्ष में गर्म और ठंडे वातावरण से सुरक्षा के लिए अंतरिक्ष यात्रियों को आरामदायक तापमान प्रदान करने और पसीने को हटाने के लिए जैविक कपड़ा और घटकों से बने अपने ‘लिक्विड कूलिंग एंड हीटिंग गारमेंट (LCHG)’ के लिए पेटेंट प्राप्त किया है
Answer : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)
नोट = इसमें कुछ त्रुटी हो तो जरूर बताएं ताकि हम उसमे सुधार कर सकें धन्यवाद।
आपके लिये ये भी उपयोगी हो सकती है, उन्हें भी जरुर पडे
⇛ General Knowledge 2020 (Samanya Gyan 2020 – सामान्य ज्ञान)
⇛ 50 Gk Question Answer In Hindi हिन्दी सामान्य ज्ञान
⇛ करंट अफेयर्स प्रश्नावली Current Affairs Questions 2020
⇛ हिंदी सामान्य ज्ञान 2020 Gk 2020 in hindi Gk Question in hindi 2020
⇛ General Knowledge 2020 (Samanya Gyan 2020 – सामान्य ज्ञान)
⇛ 50 Gk Question Answer In Hindi हिन्दी सामान्य ज्ञान
⇛ करंट अफेयर्स प्रश्नावली Current Affairs Questions 2020
⇛ हिंदी सामान्य ज्ञान 2020 Gk 2020 in hindi Gk Question in hindi 2020
Ssc GD exam syllabus