सामान्य ज्ञान 2021 – gk in hindi general knowledge quiz questions
Q. 01 : किस देश के बीच दो सप्ताह का संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘मित्र शक्ति VI’ आयोजित किया गया था ?
Answer : भारत और श्रीलंका
Q. 02 : भारत-अफ्रीका परियोजना साझेदारी पर 14वां CII-EXIM बैंक कॉन्क्लेव किस शहर में आयोजित किया गया था ?
Answer : दिल्ली
Q. 03 : जीएसटी परिषद की 34वीं बैठक में किफायती मकानों पर कितने प्रतिशत जीएसटी लगाए जाने का अनुमोदन किया गया है ?
Answer : 1 प्रतिशत
Q. 04 : इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के 2019 के ग्लोबल कॉस्ट आफ लिविंग सर्वेक्षण के मुताबिक कौन सा शहर रहने के लिहाज से विश्व में सबसे महंगा है ?
Answer : पेरिस
Q. 05 : ज़िम्बाब्वे में किस नाम से आये चक्रवात से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है ?
Answer : इडाई
Q. 06 : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर के इरफान रमज़ान शेख को 19 मार्च 2019 को किस पुरस्कार से सम्मानित किया ?
Answer : शौर्य चक्र
Q. 07 : बिहार के 21 शहरों में ई-किसान भवन बनाने के लिए योजना एवं विकास विभाग ने कितने करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं ?
Answer : 10 करोड़ रुपयेक
Q. 08 : उत्तरी गोलार्ध में किस दिन से वसंत की शुरुआत होती है ?
Answer : “20 मार्च
Q. 09 : किस खगोलीय पिंड को ब्रह्मांड का प्रकाश स्तंभ कहा जाता है ?
Answer : पल्सर
Q. 10 : किस देश के ऊर्जा विभाग ने बताया कि देश का पहला ‘एक्सास्केल सुपरकंप्यूटर‘ 2021 तक बनकर तैयार हो जाएगा जो प्रति सेकेंड अरबों गणनाएं करने में सक्षम होगा ?
Answer : अमेरिका
Q. 11 : भारतीय नौसेना के अनुसार, 1971 के किस युद्ध के समय भारतीय पनडुब्बी के दिग्गज कमांडर रहे कैप्टन मोहन नारायण राव सामंत का दिल का दौरा पड़ने से 20 मार्च 2019 को निधन हो गया ?
Answer : बांग्लादेश युद्ध
Q. 12 : युद्धग्रस्त किस देश में दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव टाल दिया गया है और अब यह 28 सितंबर को होगा ?
Answer : अफगानिस्तान
Q. 13 : राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने मार्च 2019 में किस राज्य के मुख्य सचिव को राज्य के शैक्षिक पाठ्यक्रम में पर्यावरण विषय को शामिल करने का निर्देश दिया है ?
Answer : बिहार
Q. 14 : भारतीय मूल के किस सांसद ने ‘न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी‘ की ओर से कनाडाई संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमन्स‘ में पहले अश्वेत नेता के रूप में पदार्पण किया जिसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया ?
Answer : जगमीत सिंह
Q. 15 : किस बैंक के करीब 2 अरब डालर कर्ज की धोखाधड़ी मामले में मुख्य अभियुक्त नीरव मोदी को ब्रिटेन में गिरफ्तार कर लिया गया है ?
Answer : पंजाब नेशनल बैंक
Q. 16 : टी-सीरीज़ अपने किस प्रतिद्वंद्वी को पछाड़कर सर्वाधिक सब्सक्राइबर वाला यूट्यूब चैनल बन गया है ?
Answer : प्यूडिपाई
Q. 17 : वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2019 में भारत की रैंकिंग क्या है ?
Answer : “140
Q. 18 : वर्ल्ड हैपिनेस रिपोर्ट प्रतिवर्ष किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन द्वारा जारी की जाती है ?
Answer : संयुक्त राष्ट्र
Q. 19 : वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2019 में किस देश को दुनिया का सबसे खुशहाल देश घोषित किया गया ?
Answer : फिनलैंड
Q. 20 : कौन सा पूर्व क्रिकेटर भाजपा में शामिल हो गया है ?
Answer : गौतम गंभीर
Q. 21 : भारत के किस राज्य की पुलिस की स्पेशल सेल ने जैश-ए-मोहम्मद के संदिग्ध आतंकी सज्जाद खान को गिरफ्तार किया है ?
Answer : दिल्ली पुलिस
Q. 22 : संयुक्त अरब अमीरात में हुए विशेष ओलंपिक विश्व ग्रीष्मकालीन खेलों में भारत ने कितने गोल्ड मेडल जीते है ?
Answer : 85 मेडल
Q. 23 : लांसेट रिपोर्ट के मुतबिक, पश्चिमी अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में किस बीमारी से निपटने के लिए रोधी दवा का सफल परीक्षण किया गया है ?
Answer : मलेरिया
Q. 24 : किस बल्लेबाज को देश का प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है ?
Answer : केन विलियम्सन
Q. 25 : मोटरसाइकिल (LMV 496) बनायीं है ?
Answer : फ्रांस
Q. 26 : राष्ट्रपति नूरसुलतान नज़रबायेव के सम्मान में किस देश ने अपनी देश की राजधानी का नाम बदलकर नूरसुलतान रख दिया है ?
Answer : कजाखस्तान
Q. 27 : एक रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी 2019 में किस कार की सबसे अधिक 24751 यूनिट बिकीं है ?
Answer : मारुति अल्टो
Q. 28 : भारतीय नौसेना ने 18 मार्च 2019 को मोजाम्बिक में मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियान शुरू किया है। इसके पीछे का कारण बताएं ?
Answer : मोजांबिक तट पर चक्रवात ‘आईडीएआई‘
Q. 29 : 18 मार्च 2019 को किस स्थान पर, अफ्रीका-भारत फील्ड प्रशिक्षण अभ्यास (AFINDEX 2019) शुरू हुआ ?
Answer : पुणे, भारत
Q. 30 : किस देश में, लंगकावी इंटरनेशनल मैरीटाइम एयरो एक्सपो (लीमा-2019) आयोजित किया जाएगा ?
Answer : मलेशिया
Q. 31 : सतत विकास लक्ष्य …… .. का उद्देश्य 2030 तक ग्रह पर सभी के लिए पानी की उपलब्धता और स्थायी प्रबंधन सुनिश्चित करना है ।
Answer : एसडीजी 6
Q. 32 : विश्व जल दिवस 2019 का विषय क्या है ?
Answer : लीविंग नो वन बिहाइंड
Q. 33 : क्षय रोग किस प्रकार का रोग है ?
Answer : संक्रामक रोग
Q. 34 : संयुक्त राज्य अमेरिका गोलान हाइट्स पर ……… .. की संप्रभुता को मान्यता देने की योजना बना रहा है ।
Answer : इजराइल
Q. 35 : बीसीसीआई ने किस राज्य की अंडर-19 क्रिकेट टीम में ऐज फ्रॉड कर जगह बनाने वाले खिलाड़ी सुमित जुयाल पर 2 वर्ष का प्रतिबंध लगाया है ?
Answer : उत्तराखंड
Q. 36 : टेस्ट को और ज्यादा लोकप्रिय बनाने के लिए किसने जर्सी पर नाम और जर्सी नंबर के साथ खेलने की मंजूरी दे दी है ?
Answer : आईसीसी
Q. 37 : श्रीलंका क्रिकेट टीम के किस खिलाडी ने अगले वर्ष होने वाले टी20 विश्वन कप के बाद अंतरराष्ट्री य क्रिकेट से लेने की घोषणा की है ?
Answer : लसिथ मलिंगा
Q. 38 : किस इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ने अपना नया मॉडल ट्रेंड ई लॉन्चर किया है ?
Answer : एवन मोटर्स इंडिया
Q. 39 : जहाज में लगने वाले 3डी एयर सर्विलांस रडार की सप्लाई के लिए टाटा पावर को किस मंत्रालय से 1,200 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है ?
Answer : रक्षा मंत्रालय
nice