Gk Current Affairs 2021,Current Gk 2021
Gk Current Affairs 2021 हिन्दी सामान्य ज्ञान (GK In Hindi 2021) बहुत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट हैं आने वाली सरकारी परीक्षाओं के लिए. General Knowledge 2021,Gk Current Affairs 2021 प्रश्नोतरी हर उस परीक्षार्थी के लिए महत्वपूर्ण है जो 2021 में सरकारी Exam के लिए तैयारी कर रहा है. 2021 परीक्षार्थियों के लिए बहुत ही Competetive रहने वाला है. Samanya Gyan जनरल नॉलेज 2021 Gk Today Current Affairs करंट अफेयर्स प्रश्नावली के Question और Answers हमने नीचे दिए हैं. इन्हें पढ़कर आप अपना सामान्य ज्ञान बढा सकते हैं,
Gk In Hindi सामान्य ज्ञान 2021 Gk Current Affairs 2021 में हर क्षेत्र से संबंधित प्रश्न और उत्तर हमने नीचे दिए हैं, जैसे की भूगोल, इतिहास, और करंट अफेयर्स 2021 के Question और Answers का एक महा संग्रह है. जल्दी से सामान्य ज्ञान 2021 पढ़कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने की कोशिश करें. Samanya Gyan Questions and Answers 2021 For The Upcoming Examinations Of The SSC,UPSC,MPPSC,RRB,BANK,POLICE, RAILWAYS, IBPS,SSC,RAS,BPSC,RPSC,UPPSC,HPSC,UKPSC, बैंक,IPS,IAS,RRB, and other Examinations In 2021
Q, 01 : नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने किस योजना के तहत 22 नई उड़ानें पिछ तीन दिनों में शुरू करने की घोषणा की है?
Answer : उड़ान
Q, 02 : किसने घोषणा की है की वर्तमान में असम के छठी अनुसूची में शामिल क्षेत्रों में पंचायत प्रणाली लागू करने का कोई प्रस्ताव नहीं है?
Answer : जी. किशन रेड्डी
Q, 03 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किस शहर में राज्य के पूर्वांचल क्षेत्र में पहला और सबसे बड़ा शहीद अशफाक उल्ला खान चिड़ियाघर का उद्घाटन किया है ?
Answer : गोरखपुर
Q, 04 : केंद्र सरकार ने पुराने वाहन के स्क्रैप सर्टिफिकेट जमा करने पर कितने प्रतिशत कर छूट का प्रस्ताव रखा है ?
Answer : 25 प्रतिशत
Q, 05 : मशहूर मराठी लेखक शरण कुमार लिंबाले को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
Answer : सरस्वती सम्मान 2020
Q, 06 : किसने “भारत के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में निवेश के अवसर” विषयक रिपोर्ट जारी की है?
Answer : नीति आयोग
Q, 07 : किसने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दे दी है ?
Answer : केन्द्रीय मंत्रिमंडल
Q, 08 : भारत और किस देश के बीच हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के बकलोह में “वज्र प्रहार” अभ्यास का आयोजन किया गया है
Answer : अमेरिका 9.
Q, 09 : किस राज्य में 112 डायल 112 ‘ईआरएसएस और राज्य आपातकाली विकलांगता केंद्र शुरू किया गया है?
Answer : ओडिशा
Q, 10 : विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2020 के अनुसार, दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर कौन – सा है ?
Answer : शिंज
Q, 11 : किस राज्य सरकार ने महेंद्रगिरी को राज्य के दूसरे बायोस्फीयर रिजर्व के रूप में प्रस्तावित किया है ?
Answer : ओडिशा सरकार
Q, 12 : 2 अप्रैल को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Answer : अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस और विश्व आत्मकेंद्रित जागरुकता दिवस
Q, 13 : पश्चिमी घाट के अखिल भारतीय अनुसंधान दल ने किस जीव की नई प्रजातियां की खोज की है ?
Answer : तितली
Q, 14 : मनसुख मंडाविया ने किस शहर के हजीरा बंदरगाह से दीव के लिए क्रूज सेवा को झंडी दिखाकर रवाना किया है?
Answer : सूरत
Q, 15 : वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के द्वारा महिला–पुरुष समानता को लेकर जारी रिपोर्ट में भारत कौन से स्थान पर रहा है ?
Answer : 140 वें स्थान
Q, 16 : अमेरिका के मशहूर वॉटरगेट स्कैंडल के मास्टरमाइंड जी गॉर्डन लिड्डी का ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?
Answer : 90 वर्ष
Q, 17 : गूगल के इन–हाउस इनक्यूबेटर “एरिया 120″ ने को | स्कैन करने के लिए कौन सा एप्प लांच किया है ?
Answer : गूगल स्टैक
Q, 18 : केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किस अभिनेता को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड 2019 से सम्मानित करने की घोषणा की है?
Answer : रजनीकांत
Q, 19 : भारतीय वायु सेना का कौन सा विमान मध्य भारत में एक घातक दुर्घटना का शिकार हुआ ?
Answer : मिग–बाइसन
Q, 20 : नासा क्यूरियोसिटी रोवर ने पृथ्वी जैसे बादलों के वीडियो को किस ग्रह पर गुजरते हुए साझा किया ?
Answer : मंगल
Q, 21 : किस देश ने जानवरों के लिए विश्व की पहली COVID – 19 वैक्सीन पंजीकृत करायी है ?
Answer : रूस
Q, 22 : किसने एनसीटीई वेब पोर्टल पर “माईएनईपी 2020″ मंच की शुरुआत की है ?
Answer : श्री रमेश पोखरियाल “निशंक”
Q, 23 : आईएएस श्री मुखमीत एस. भाटिया ने किस मंत्रालय के तहत आने वाले | ईएसआईसी के महानिदेशक का कार्यभार संभाला है?
Answer : श्रम और रोजगार मंत्रालय
Q, 24 : सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वर्ष 2020 – 21 में रोजाना कितने किलोमीटर राजमार्गों का निर्माण करने का रिकॉर्ड बनाया है?
Answer : 37 किलोमीटर
Q, 25 : नेपाल में तराई क्षेत्र में सड़क के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए किस देश की सरकार ने 800 करोड़ नेपाली रुपये की सहायता देने की घोषणा की है?
Answer : भारत सरकार
Q, 26 : सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य सरकार पर अदालत का समय बर्बाद करने के लिए 20 हजार रुपये जुर्माना लगाया है?
Answer : बिहार सरकार
Q, 27 : भारत का कौन सा राज्य चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत हर परिवार को स्वास्थ्य बीमा देने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है?
Answer : राजस्थान
Q, 28 : भारतीय रिजर्व बैंक ने यूजर्स का पर्सनल डाटा लीक के मामले में किस डिजिटल पेमेंट फार्म पर जांच के आदेश दिए है ?
Answer : मोबिक्विक
Q, 29 : विश्व टीकाकरण एवं लॉजिस्टिक सम्मेलन‘ किस देश में आयोजित किया गया था ?
Answer : संयुक्त अरब अमीरात
Q, 30 : किस देश के राष्ट्रपति जो बिडेन ने H-1B वीजा पर लगे प्रतिबंध को समाप्त कर दिया है ?
Answer : अमेरिका
Q, 31 : किस देश ने हांगकांग की चुनाव प्रणाली में बड़े परिवर्तन के लिए विवादास्पद प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है ?
Answer : चीन
Q, 32 : ब्रिटेन की किस कंपनी की महिला सीईओ कोट्स ने सैलरी के मामले में सुंदर | पिचाई को पीछे छोड़ दिया है ?
Answer : बेट365
Q, 33 : किस मंत्रालय के ट्राइफेड ने माई जीओवी डॉट इन के सहयोग से 2 प्रतियोगिताओं की शुरुआत की है?
Answer : जनजातीय मामलों के मंत्रालय
Q, 34 : राजनीतक दलों को दिये जाने वाले चंदे में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से हाल ही में किसने चुनावी बॉन्ड जारी करने के लिए मंजूरी दे दी है ?
Answer : केंद्र सरकार
Q, 35 : डीएमएसआरडीई की किस प्रयोगशाला में भारतीय सेना के लिए | हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट निर्मित की है ?
Answer : डीएमएसआरडीई कानपुर
Q, 36 : किस मंत्रालय ने “दुर्लभ रोगों के लिए राष्ट्रीय नीति, 2021 ” को मंजूरी दे दी है ?
Answer : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
Q, 37 : 4 अप्रैल को विश्व भर में कौन – सा दिवस मनाया जाता है?
Answer : अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस
Q, 38 किस वुमन्स टीम ने लगातार 22 वनडे जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है ?
Answer : ऑस्ट्रेलियाई वुमन्स टीम
Q, 39 : किसने कोविशील्ड वैक्सीन की शेल्फ लाइफ को बढ़ा दिया है
Answer : डीसीजीआई
Q, 40 : किस मुद्दे के अध्ययन के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति बनायीं गया है?
Answer : कृषि कानून
Q, 41 : किस कंपनी ने यूरोपीय मीडिया और सूचना कोष 25 मिलियन यूरो दिए है ?
Answer : गूगल
Q, 42 : किसने आईआईएम जम्मू में “आनंदम: द सेंटर फॉर हैपिनेस” का उद्घाटन किया है?
Answer : रमेश पोखरियाल
Q, 43 : गुजरे जमाने की किस मशहूर एक्ट्रेस का निधन हो गया है
Answer : शशिकला
Q, 44 : 2023 पुरुषों की मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप किस देश में आयोजित की जाएगी?
Answer : उज्बेकिस्तान
Q, 45 : भारतीय रेलवे 5 अप्रैल 2021 से कितनीं अनारक्षित मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की सेवाएं शुरू करेगा ?
Answer : 71
Q, 46 : अनिल देशमुख ने किस राज्य के गृह मंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है ?
Answer : महाराष्ट्र
Q, 47 : कौन सा राज्य कोरोना मरीजो का विश्व का सबसे बड़ा बड़ा संक्रमण हॉटस्पॉट बन गया है ?
Answer : महाराष्ट्र
Q, 48 : गुजरात की कितने साल की बच्ची दृष्टि जायसवाल ने 1 मिनट में 64 बार फॉरवर्ड वॉकओवर करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है ?
Answer : 7 साल
Q, 49 : कौन सा रेलवे जोन भारत का पहला पूर्ण विद्युतीकृत रेलवे जोन बन गया है?
Answer : पश्चिमी मध्य रेलवे
Q, 50 : एआईआईबी ने भारत के किस राज्य को 300 मिलियन डॉलर के ऋण देने के लिए मंजूरी दे दी है ?
Answer : पंजाब
Leave a Reply