Q, 51 : कौन सा राज्य शादी के लिए जबरन धर्मांतरण पर कानून पारित करने वाला देश का तीसरा राज्य बन गया है ?
Answer : गुजरात
Q, 52 : पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने कौन सा राष्ट्रीय समुद्री दिवस मनाया है?
Answer : 58वां
Q, 53 : “ग्लोबल एस्पोर्ट्स सेलिब्रेशन ( GEF ) ” का पहला से किसे बनाया गया है?
Answer : पौल जे फोस्टर
Q, 54 : 210 किलोमीटर लंबा ‘राम वन गमन मार्ग‘ बनाने की घोषणा किस राज्य सरकार ने की है ?
Answer : उत्तर प्रदेश
Q, 55 : भारत के किस राज्य में देश का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट स्थापित | किये जाने के घोषणा की गयी है?
Answer : तेलंगाना
Q, 56 : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस एन. वी. रमना को भारत का | कौन सा मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है ?
Answer : 48वां
Q, 57 : किस राज्य सरकार ने पश्चिमी घाट के सिंधुदुर्ग जिले के अंबोली में एक क्षेत्र को जैव विविधता को विरासत स्थल घोषित किया है?
Answer : महाराष्ट्र सरकार
Q, 58 : डिजिट इंश्योरेंस कंपनी ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है ?
Answer : विराट कोहली
Q, 59 : 7 अप्रैल को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Answer : विश्व स्वास्थ्य दिवस
Q, 60 : किस देश के खगोलविदों ने सुपरनोवा विस्फोट से सबसे गर्म में से एक तारे का पता लगाया है ?
Answer : भारतीय खगोलविदों
Q, 61 : किस राज्य सरकार ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की है?
Answer : राजस्थान सरकार
Q, 62 : BCCI ACU के प्रमुख किसको नियुक्त किया गया है ?
Answer : शब्बीर खंडवाला
Q, 63 : केंद्रीय कैबिनेट ने एलईडी और एयर कंडीशनर मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए 10,738 करोड़ रुपए की स्कीम को मंजूरी दे दी है
Answer : प्रोडक्शन लिंक्ड श्मन की मिसाइलों
Q, 64 : भारतीय नौसेना के जहाजों को दुश्मन की मिसाइलों के निशाने से बचाने के लिए इंसेंटिव किसने एडवांस्ड चाफ टेक्नोलॉजी पर एक कवच बनाया है ?
Answer : डीआरडीओ
Q, 65 : भारतीय रेलवे ने किस नदी पर बने विश्व के सबसे ऊँचे रेलवे ब्रिज के आर्च का काम पूरा कर लिया है?
Answer : चिनाब नदी
Q, 66 : पशु चिकित्सा विज्ञान में आयुर्वेद और अन्य विषयों को लागू करने के लिए पशुपालन तथा डेयरी विभाग और किस मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए है ?
Answer : आयुष मंत्रालय
Q, 67 : केंद्रीय मंत्रिमंडल के बाद किसने इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (संशोधन) अध्यादेश, 2021 को मंजूरी दे दी है ?
Answer : राष्ट्र
Q, 68 : किस देश की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने भारत से आने वाले सभी यात्रियों के आने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है ?
Answer : न्यूजीलैंड
Q, 69 : जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और किस देश के राष्ट्रपति के विशेष दूत, जॉन केरी ने मुलाकात करते हुए जलवायु के मुद्दे पर चर्चा की है ?
Answer : अमेरिका
Q, 70 : किस देश में बराक परमाणु ऊर्जा संयंत्र ने अपना वाणिज्यिक परिचालन ऊर्जा संयंत्र शुरू किया है ?
Answer : संयुक्त अरब अमीरात
Q, 71 : 8 अप्रैल को विश्व भर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
Answer : चिड़ियाघर प्रेमी दिवस
Q, 72 : किसने शहद मिशन को बढ़ावा देने के लिए मधुक्रांति पोर्टल क शुरुआत की है ?
Answer : नरेंद्र सिंह तोमर
Q, 72 : भारतीय रिजर्व बैंक ने पेमेंट बैंकों के लिए डिपॉजिट लिमिट को बढ़ाकर कितने लाख रुपये कर दिया है?
Answer : 2 लाख रुपये
Q, 73 : किसने पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस – संचालित अनुसंधान पोर्टल लॉन्च किया है?
Answer : सुप्रीम कोर्ट
Q, 74 : किसने श्रीनगर में वॉटर स्पोर्टस अकादमी में नौकायन के लिए खेलो | इंडिया स्टेट सेंटर फॉर एक्सिलेंस इंडिया का उद्घाटन किया है ?
Answer : किरेन रिजिजू
Q, 75 : मशहूर टीवी सीरियल महाभारत में किस भूमिका निभाने वाले मशहूर अभिनेता सतीश कौल का निधन हो गया है?
Answer : इंद्रदेव
Q, 76 : पॉपुलर अमेरिकन रैपर और एक्टर अर्ल सिमंस का कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?
Answer : 50 वर्ष
Q, 77 : 11 अप्रैल को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Answer : अंतर्राष्ट्रीय लुई दिवस और विश्व पार्किंसंस दिवस
Q, 78 : किस देश की नेशनल असेंबली ने नए प्रधान मंत्री और राष्ट्रपति का चुनाव की घोषणा की है?
Answer : वियतनाम नेशनल असेंबली
Q, 79 : किस देश ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए 235 मिलियन अमरीकी डॉलर के पैकेज की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है?
Answer : अमेरिका
Q, 80 : किस बॉलीवुड अभिनेता को लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ “गोल्डन ग्लोब ऑनर्स फाउंडेशन” से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है
Answer : अक्षय कुमार
Q, 81 : विश्व बैंक ने किस राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए 3.2 करोड़ डॉलर की परियोजना को मंजूरी दे दी है ?
Answer : मिजोरम
Q, 82 : 12 अप्रैल को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Answer : मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतर्राष्ट्रीय दिवस
Q, 83 : जल जीवन मिशन के तहत हर ग्रामीण परिवारों को नल जल कनेक्शन देने के लिए सिक्किम और किस राज्य ने वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत की है ?
Answer : त्रिपुरा
Q, 84 : किस देश में संयुक्त हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण करने के लिए आईएनएस सर्वेक्षक तैनात किया गया है ?
Answer : मॉरीशस
Q, 85 : भारतीय सेना की किस लेफ्टिनेंट कर्नल ने सबसे तेज एकल साइकिलिंग के लिए दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिए है ?
Answer : भारत पन्नू
Q, 86 : कौन सा खिलाडी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गया है?
Answer : शिखर धवन
Q, 87 : फुटबॉल की संस्था फीफा ने किस फुटबॉल फेडरेशन को सस्पेंड कर दिया है ?
Answer : पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन
Q, 88 : ‘ब्लू फ्लैग‘ किस देश से, समुद्र तटों को प्रदान की गई विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त इको –लेबल प्रमाणन है ?
Answer : डेनमार्क
Q, 89 : खगोल विज्ञान के संदर्भ में, ‘ओसिरिस‘ (Osiris) क्या है, जिसे खबरों में देखा गया था
Answer : बाह्य ग्रह
Q, 90 : कोरोना वायरस के बढ़ते मामले की वजह से भारत की एक्सपर्ट कमेटी ने किस | वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है
Answer : स्पुतनिक – V
Q, 91 : 1980 बैच के किस आईआरएस अधिकारी को चुनाव आयुक्त का अगला चीफ इलेक्शन कमिश्नर नियुक्त किया है ?
Answer : सुशील चंद्रा
Q, 92 : केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच किस कोरोना वैक्सीन के निर्यात पर रोक लगा दी है ?
Answer : रेमडेसिविर
Q, 93 : सुप्रीम कोर्ट ने कितने वर्ष से अधिक उम्र का व्यक्ति अपनी मर्जी से धर्म चुनने के लिए स्वतंत्र होने का अधिकार दिया है ?
Answer : 18 वर्ष
Q, 94 : किस राज्य सरकार ने अभिनेता सोनू सूद को कोरोना टीकाकरण अभियान के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाया है ?
Answer : पंजाब सरकार
Q, 95 : आईपीएल 2021 के कौन सी आईपीएल टीम आइपीएल में 100 मैच जीतने वाली तीसरी टीम बन गयी है?
Answer : कोलकाता नाइट राइडर्स
Q, 96 : बाफ्टा अवॉर्ड्स सेरेमनी में हॉलीवुड ड्रामा फिल्म “नोमाडलैंड” ने सबसे अधिक कितने अवॉर्ड्स अपने नाम किये है ?
Answer : 4 अवॉर्ड्स
Q, 97 : कौन सा सात अजूबों में शामिल किसी प्रतिमा से भी ऊंची प्रतिमा बना रहा है ?
Answer : ब्राजील
Q, 98 : “HCCR” पोर्टल, जिसे आयुष मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया था, किस क्षेत्र से संबंधित है ?
Answer : होमियोपैथी
Q, 99 : किस देश में स्थित ला सोरियरेरे (La Soufriere) ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है ?
Answer : सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस
Q, 100 : गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से यासुको तमाकी को किस वर्ष के उम्र में सबसे उम्रदराज ऑफिस मैनेजर का सर्टिफिकेट दिया गया है?
Answer : 90 वर्ष
Leave a Reply