Gk With Current Affairs, करंट अफेयर्स 2021,Current Affairs Today In Hindi
करंट अफेयर्स 2021“Current Affairs Today In Hindi, Current Affairs Today, हिन्दी सामान्य ज्ञान (GK In Hindi 2021) बहुत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट हैं आने वाली सरकारी परीक्षाओं के लिए. General Knowledge 2021,Gk Current Affairs 2021 प्रश्नोतरी हर उस परीक्षार्थी के लिए महत्वपूर्ण है जो 2021 में सरकारी Exam के लिए तैयारी कर रहा है. 2021 परीक्षार्थियों के लिए बहुत ही Competetive रहने वाला है. Samanya Gyan जनरल नॉलेज 2021 Gk Today Current Affairs करंट अफेयर्स प्रश्नावली के Question और Answers हमने नीचे दिए हैं. इन्हें पढ़कर आप अपना सामान्य ज्ञान बढा सकते हैं,
Current Affairs Today In Hindi,Gk In Hindi सामान्य ज्ञान 2021 Gk Current Affairs 2021, करंट जीके 2021 में हर क्षेत्र से संबंधित प्रश्न और उत्तर हमने नीचे दिए हैं, जैसे की भूगोल, इतिहास, और करंट अफेयर्स 2021 के Question और Answers का एक महा संग्रह है. जल्दी से सामान्य ज्ञान 2021 पढ़कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने की कोशिश करें.
अच्छी खबर अगर आप महाराष्ट्र में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो बंपर भर्ती और अधिक जानकारी के लिए Maharashtra Talathi Bharti पढ़ सकते है
करंट अफेयर्स 2021“Current Affairs Today
Q, 01 : भारतीय तटरक्षक बल‘ (ICG) में कौन सी जहाज को शामिल किया गया है?
Answer : सजग
Q, 02 : Covid-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों की देखरेख के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कौन सी योजना की शुरुआत की है ?
Answer : बाल सेवा योजना
Q, 03 : किस बैंक ने देश के रिटेल यानी खुदरा व्यापारियों के लिए मर्चेंट स्टेक लॉन्च किया है ?
Answer : आईसीआईसीआई बैंक
Q, 04 : किस राज्य सरकार ने इंटरनेशनल मेन्सट्रुअल हाइजीन डे पर उड़ान स्कीम को लॉन्च की है?
Answer : पंजाब सरकार
Q, 05 : आरबीआई ने नियामक अनुपालन में कमी को लेकर की बैंक पर 10 करोड़ रुपये कर जुर्माना लगाया है?
Answer : एचडीएफसी बैंक
Q, 06 : वैज्ञानिकों ने मानव के किस भाग की नकल करने वाला कुशल | आर्टिफिशियल सिनैप्टिक नेटवर्क विकसित किया है
Answer : मस्तिष्क
Q, 07 : किस आईआईटी संस्थान ने तापमान दर्ज करने वाली भारत की पहली | स्वदेशी डिवाइस “ऐम्बिटैग” विकसित की है?
Answer : आईआईटी रोपड़
Q, 08 : किस राज्य सरकार ने मुख्य सचिव अलापन बंधोपाध्याय को रिटायर का प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया है ?
Answer : बंगाल सरकार
Q, 09 : 1 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Answer : विश्व दुग्ध दिवस
Q, 10 : किस देश की सरकार ने दो बच्चो वाली नीति को खत्म करने तीन संतानों की मंजूरी दे दी है ?
Answer : चीन
Q, 11 : जून 2021 में कौन तैनो यूरिया को बाजार में लायेगा?
Answer : भारतीय किसान उर्वरक सहकारी
Q, 12 : कोरोना वायरस के बाद किस देश में बर्ड फ्लू HION3 का पहला मामला सामने आया है
Answer : चीन
Q, 13 : न्यूजीलैंड के किस खिलाड़ी को कीवी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मा किया गया है?
Answer : काइल जेमिस
Q, 14 : किस विभाग के अंतर्गत आने वाले आरडीएसओ को बीआईएस का पहला एसडीओ संस्थान घोषित किया गया है?
Answer : उपभोक्ता मामलों के विभाग
Q, 15 : वाइस एडमिरल का नाम बताइए, जिन्होंने एवीएसएम, वीएसएम ने चीफ ऑफ मैटेरियल का कार्यभार संभाला है?
Answer : संदीप नैथानी
Q, 16 : भारतीय रेलवे ने किस महीने में अब तक का सबसे अधिक 114.8 | एमटी माल ढुलाई करने का रिकॉर्ड बनाया है?
Answer : मई
Q, 17 : किस राज्य सरकार ने ईडब्ल्यूएस में मराठा समुदाय को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का घोषणा की है?
Answer : महाराष्ट्र सरकार
Q, 18 : त्सांग यिन–हंग ने कितने समय में सबसे तेज़ गति से विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर फतह करने का रिकॉर्ड बनाया है ?
Answer : 25 घंटे 50 मिनट
Q, 19 : 2 जून को भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Answer : तेलंगाना स्थापना दिवस
Q, 20 : विश्वभर के किसानों के लिए विश्व का पहला नैनो यूरिया लिक्विड किसके द्वारा लांच किया गया है?
Answer : इफको
Q, 21 : कौन सी कंपनी ” एक राष्ट्र एक मानक योजना” से जुड़ने वाला भारत का पहली संस्था बन गयी है ?
Answer : RDSO
Q, 22 : किसे “केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड” (CBDT) के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?
Answer : जगन्नाथ विद्याधर मोहपात्रा
Q, 23 : किस राज्य में खोजी गयी झींगुर की एक नई प्रजाति का नाम “इंडिमिमस जयंती” रखा गया है?
Answer : छत्तीसगढ़
Q, 24 : एनएसओ के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था कितने प्रतिशत की गिरावट आई है?
Answer : 7.3 प्रतिशत
Q, 25 : 3 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Answer : अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस और विश्व साइकिल दिवस
Q, 26 : आईसीसी ने घोषणा की है की 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में कितनी टीमें खेलेंगी?
Answer : 14 टीमें
Q, 27 : किस देश ने अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिये श्रीलंका के साथ 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मुद्रा विनिमय सुविधा को मंजूरी दी है ?
Answer : बांग्लादेश
Q, 28 : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सतत शहरी विकास के लिए किस देश के बीच हुए एमओसी को मंजूरी दे दी है?
Answer : जापान
Q, 29 : हशमतुल्लाह शाहिदी को किस क्रिकेट टीम का नया वनडे और टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है?
Answer : अफगानिस्तान क्रिकेट टीम
Q, 30 : 4 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Answer : अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस
Q, 31 : ईरानी नौसेना का सबसे बड़ा युद्धपोत “खर्ग” आग लगने के बाद किस खाड़ी में डूब गया है?
Answer : ओमान की खाड़ी
Q, 32 : नरेंद्र सिंह तोमर ने तिलहन और दलहन के उत्पादन को में किस कार्यक्रम की शुरुआत की है?
Answer : मिनी किट
Q, 33 : सुप्रीम कोर्ट के किस रिटायर्ड जस्टिस को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
Answer : अरुण कुमार मिश्रा
Q, 34 : किस राज्य सरकार ने अंकुर (Ankur) नाम की एक योजना शुरूआत की है?
Answer : मध्य प्रदेश सरकार
Q, 35 : केंद्र सरकार ने किस शहर में स्थित कोरोना वैक्सीन निर्माता कंपनी बायोलॉजिकल–ई से 30 करोड़ डोज खरीदने के लिए करार किया है ?
Answer : हैदराबाद
Q, 36 : लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर को भारत के सबसे पुराने किस अर्द्धसैन्य बल का महानिदेशक नियुक्त किया गया है?
Answer : असम राइफल्स
Q, 37 : सरकारी थिंक टैंक नीति आयोग ने सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स इंडेक्स का कौन सा संस्करण जारी किया है ?
Answer : तीसरा
Q, 38 : चीन के द्वारा “कृतिम सूर्य” परीक्षण किया गया है, इसका नाम क्या है ?
Answer : EAST
Q, 39 : किस भारतीय शिक्षक को “वर्ल्ड बैंक एजुकेशन एडवाइजर“ नियुक्त किया गया है?
Answer : रंजीत सिंह दीसले
Q, 40 : टिकाऊ शहरी विकास के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और किस देश के बीच हुए समझौता ज्ञापन को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है ?
Answer : मालदीव 4
Q, 41 : जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Answer : विश्व पर्यावरण दिवस
Q, 42 : किस मंत्रालय ने 11 हवाईअड्डा निगरानी रडारों के लिए महिंद्रा | टेलीफोनिक्स के साथ समझौता किया है ?
Answer : रक्षा मंत्रालय
Q, 43 : किसने “मॉडल किरायेदारी अधिनियम” प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है ?
Answer : केंद्रीय मंत्रिमंडल
Q, 44 : किस राज्य ने इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है ?
Answer : बिहार
Q, 45 : भारत ने राष्ट्रीय पोषण अभियान के लिए विश्व बैंक के साथ कितने | मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया है?
Answer : 200 मिलियन डॉलर
Q, 46 : केंद्र सरकार ने कितनी हाईटेक सबमरीन बनाने के प्रोजेक्ट के लिए दो कंपनियों को शॉर्ट लिस्ट किया है?
Answer : 6 हाईटेक सबमरीन
Q, 47 : केंद्र सरकार ने टीईटी प्रमाण पत्र की मान्यता सात साल से बढ़ाकर कितनी कर दी है?
Answer : उम्र भर
Q, 48 : लद्दाख के उपराज्यपाल के द्वारा विद्यार्थियों को ‘डिजिटल लर्निंग‘ के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कौनसा योजना लांच किया गया है?
Answer : Yountab
Q, 49 : किसने दिल्ली सरकार की घर–घर राशन योजना पर रोक लगा दी है ?
Answer : केंद्र सरकार
Q, 50 : ममता बनर्जी ने टीएमसी पार्टी में किसे राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है ?
Answer : अभिषेक बनर्जी
Q, 51 : रेलवे ने किस वर्ष तक विद्युतीकृत संतुलित ब्रॉड गेज रूट तैयार करने की योजना बनाई है ?
Answer : 2023
Q, 52 : अमेरिका की अन्तरिक्ष एजेंसी नासा ने किस ग्रह के लिए दो नए मिशन शुरू करने की योजना की घोषणा की है ?
Answer : शुक्र ग्रह
Q, 53 : पर्यटन मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कितनी भाषाओं में आईआईटीटीएम की नई वेबसाइट लांच की है?
Answer : 108 भाषाओं
Q, 54 : वेलिंगटन में एक समारोह के दौरान किस देश ने आर्टेमिस समझौते पर | हस्ताक्षर किए है ?
Answer : न्यूजीलैंड
Q, 55 : केंद्र सरकार 1 अप्रैल 2023 से तेल कंपनियों को कितने प्रतिशत इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल बेचने का निर्देश देगी?
Answer : 20
Q, 56 : किस भारतीय सेना का सबसे पुराना हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण जहाज आईएनएस संधायक कार्यमुक्त कर दिया गया है?
Answer : भारतीय नौसेना
Q, 57 : किस रीयर एडमिरल ने सैन्य मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव का | पदभार संभाला है?
Answer : कपिल मोहन धीर
Q, 58 : किसने भारत के बुजुर्गों के लिए एसएजीई कार्यक्रम और एसएज पोर्टल लांच किया है?
Answer : थावरचंद गहलोत
Q, 59 : एनएमपीबी और किसने भारत में औषधीय पौधों और जड़ी–बूटियों की | खेती और उत्पादन देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?
Answer : सीएसआईआर–एनबीआरआई
Q, 60 : किस विभाग ने अपना नया ई–फाइलिंग पोर्टल लांच किया है ?
Answer : आयकर विभाग
Q, 61 : विद्युत मंत्रालय की किस विद्युत कंपनी ने कंवर्जेस एनर्जी सविर्सेज लिमिटेड के साथ ई–मोबिलिटी समझौतों पर हस्ताक्षर किए है?
Answer : एनएचपीसी लिमिटेड
Q, 62 : यूनाइटेड नेशंस के 193 देशों के द्वारा अपनाए गए 17 सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स की ताजा रैंक में भारत कौन से स्थान पर रहा है ?
Answer : 117वें स्थान
Q, 63 : गुजरात के किस शहर को इलेक्ट्रिक व्हीकल सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है?
Answer : केवड़िया
Q, 64 : किस राज्य ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए एक डोर–स्टेप डिलीवरी सेवा शुरू की है?
Answer : ओडिशा
Q, 65 : किस देश ने 3 से 17 साल तक की उम्र के बच्चों के लिए सिनोवैक बायोटेक की वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है
Answer : चीन
Q, 66 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस योजना के तहत 80 करोड़ गरीब लोगों को दिवाली तक मुफ्त राशन देने के घोषणा की है?
Answer : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
Q, 67 : भारत की कौन सी ट्रांसजेंडर इंटरनेशनल ब्यूटी क्वीन नाज जोशी ने इम्प्रेस अर्थ 2021-22 का खिताब जीता है ?
Answer : पहली
Q, 68 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कितने वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराने की घोषणा की है?
Answer : 18 वर्ष
Q, 69 : एनएचपीसी लिमिटेड ने कितने मेगावाट की रतले पनबिजली परियोजना के लिए “रतले हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड” का गठन किया है?
Answer : 850 मेगावाट
Q, 70 : 8 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
Answer : विश्व महासागर दिवस और विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस
Q, 71 : प्रथम विश्व युद्ध के दौरान फ्रांस के लिए लड़ने वाले सेनेगल के दो सैनिकों की कहानी के लिए डेविड डियोप को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
Answer : अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार
Q, 72 : द टाइम्स के द्वारा जारी 2020 के 50 मोस्ट डिजायरेबल मैन लिस्ट में कौन पहले | स्थान पर रहा है?
Answer : सुशांत सिंह राजपूत
Q, 73 : संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के नए अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
Answer : अब्दुल्ला साहिब
Q, 74 : किस देश में इक्वल एक्सेस टू क्लीन कार्ड्स लीगल एम्प्लॉयमेंट कानून 2021 को पेश किया है ?
Answer : अमेरिका
Q, 75 : महात्मा गांधी की परपोती आशीष लता रामगोबिन को धोखाधड़ी के | मामले में दक्षिण अफ्रीका में कितने वर्ष की जेल की सजा हुई है ?
Answer : 7 वर्ष
Q, 76 : इंटरनेशनल गोल के मामले में भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री लियोनल | मेसी को पीछे छोड़कर कौन से स्थान पर पहुंच गए है ?
Answer : 10वें स्थान
Q, 77 : फ्रांस की ऑथॉरिटी ने ऑनलाइन एडवरटाइजिंग बिजनेस में अपने मार्केट की पावर का गलत इस्तेमाल करने के लिए किस कंपनी पर जुर्माना लगाया है?
Answer : गूगल
Q, 78 : किसने वर्ष 2020 में रक्षा मंत्रालय में किए गए 20 सुधारों पर एक ई–पुस्तिका जारी की है ?
Answer : राजनाथ सिंह
Q, 79 : नीति आयोग और पिरामल फाउंडेशन ने कितने आकांक्षी जिलों में सुरक्षित हम सुरक्षित तुम अभियान शुरू किया है ?
Answer : 112 जिलों
Q, 80 : पश्चिमी असम के रायमोना फ़ॉरेस्ट रिजर्व को राज्य के कौन से राष्ट्रीय उद्यान के तौर पर अधिसूचित किया गया था?
Answer : छठे
Q, 81 : मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद को संयुक्त राष्ट्र महासभा के | कौन से सत्र का अध्यक्ष चुना गया है ?
Answer : 76वें सत्र
Q, 82 : बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने कितने करोड़ पंजीकृत यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है ?
Answer : 7 करोड़
Q, 83 : ऑस्ट्रेलिया में खोजे गए एक बड़े डायनासोर का उपनाम क्या रखा गया है ?
Answer : कूपर
Q, 84 : किस ने छात्रों को इंटरनेट पैक खरीदने के लिए ₹1000 देने की घोषणा की है, ताकि वह अपनी ऑनलाइन शिक्षा पूरी कर सकें?
Answer : नवी मुंबई नगर निगम
Q, 85 : किस देश ने एक वैश्विक पहल–मिशन इनोवेशन क्लीनटेक एक्सचेंज लॉन्च किया है ?
Answer : भारत
Q, 86 : इजरायल कोरोनाकाल में 15 जून से विश्व का कौन सा देश मास्क–फ्री देश बन जाएगा?
Answer : पहला
Q, 87 : केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय रेल को कितने मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी बैंड में 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के आवंटन को मंजूरी दे दी है
Answer : 700 मेगाहर्ट्ज
Q, 88 : भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम कारोबार क्षेत्र के लिए विश्व बैंक ने कितने | मिलियन डॉलर के कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है ?
Answer : 500 मिलियन डॉलर
Q, 89 : क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के टॉप 200