MP Gk In hindi | Madhya Pradesh General Knowledge 2022
नमस्कार दोस्तों आज मैं ये सभी Questions UPSC | MP Gk, mp current affairs, Madhya Pradesh General Knowledge एग्जाम में पूछे जाते हैं 2022 जीके प्रश्नोत्तरी? जो पिछली किसी न किसी सरकारी Exam में पूछे जा चुके है और आगे आने वाली एवं अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओ में इस प्रश्न के आने की पूरी-पूरी संभावना है। आप आसानी से 8-10 अंक प्राप्त कर सकते हैं
- मप्र के भोपाल में विश्व का सबसे बड़ा ग्लोबल स्किल पार्क की आधारशिला रखी
- इंदौर भारत का 9वा सबसे बड़ा शहर है
- अहिल्याबाई होल्कर का महेश्वर से है
- हनुमान ताल जबलपुर में स्थित है
- भोपाल भारतीय संघ में 1 जून 1949 को सामिल हुआ
- दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना 2004 में चालू हुई
- हीरा भूमिया का मेला अगस्त सितम्बर में लगता है
- इंदौर में पहला ओडिआई 1983 में खेला गया था
- ठाकुर रणमत सिंह स्टेडियम रीवा में है
- पन्ना राष्ट्रीय उद्यान पन्ना और छतरपुरमें आता है
- नर्मदा को जीवित इकाई घोषित किया गया है
- पंचमढी की खोज फोरसिथ ने की तथाविकास किया
- ओरछा टीकमगढ जिलें में है
- मप्र औद्योगिक केंद्र विकास निगम भोपाल में है
- भोज बेटलैड का रामसर साईट 2002 में बनाया गाया
- गौरव चौहान बाक्सिग से जुड़ें है
- साइंस मेन ऑफ मप्र अनिल काकोदकर
- नया वित्तीय वर्ष 1 जनवरी से 31 दिसंबर
- चेतियागिरी मंदिर सॉची में है
- रामलीला मेला ग्वालियर में जनवरी-फरवरी में लगता है
- कालिदास सम्मान साहित्य के क्षेत्र में दिया जाता है
- राज्य का 30 प्रतिशत कुल क्षेत्र का जंगलों से घिरा है
- सोन मप्र ओर उप्र में बहती है
- अमित लाल विगेडा हिन्दी और गुजराती के लेखक है
- बिरहा लोक गायन लोकप्रिय शैली बघेलखण्ड की है
- भागवत रावत प्रसिद्ध कवि है
- भारतीय कारीगर मोहम्मद युसूफ खत्री का जन्म बाग में हुआ था
- नारायण श्रीधर बेंद्रे एक प्रसिद्ध चित्रकार है
- माधव संगीत विश्वविद्यालय की स्थापना 1918 में हुई है
- पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर के समीप शिवना नदी बहती है
- मप्र के भेरोगढ़ साडियो के अद्वितीय बाटिक का काम करते है
- बजर नदी बहती है कान्हा टाइगर रिजर्व में
- मप्र का सर्वप्रथम बायोमिथेलेशन कारखाना भोपाल में खोला गया है
- सुनील केवट कयाकिंग केनोइंग खेलता है
- गांधी सागर बाध चंबल नदी पर है
- “देश का मध्य क्षेत्र 9.5 प्रतिशत मप्र में हैं
- नरेंद्र मेनन का सम्बंध क्रिकेट से है
- गौरी सोमनाथ का मंदिर ओमकारेश्वर में है।
- संविधान के पांचवे अनुसची के अनुशार अनूपपुर शामिल किया गया है
- मप्र विधान सभा की वर्तमान सभा 14वी है
- विधानसभा की वर्तमान इमारत 1967 में तैयार की गई है
- दिल्ली सल्तनत ने उत्तरी मप्र पर कब्जा किया वी सदी में
- प्रताप सिंह बघेल राजनीतिज्ञ थे
- साहित्य परिषद की स्थापना 1954 में हुई थी
- सीहोर से भोपाल जिला अलग हुआ 1972 में
- मप्र के सीधी ( शहडोल) में एशिया की घनी कोयले की परत है
- इंदौर मे -दिवसीय दक्षिण एशियाई वक्ताओं के सममेलन का आयोजन हुआ था
- माधव राष्ट्रीय उद्यान में सर्वाधिक तेदुआ है
- दक्षता संवर्धन प्रोग्राम का नया नाम प्रतिभा विकास योजना
- कुनों चंबल की सहायक नदी है
- मकबूल फिदा हुसैन प्रसिद्ध चित्रकार है
- पं विष्णु नारायण भातखण्डें ने माधव संगीत कॉलेज की स्थापना ग्वालियर मे की
- संझा मालवा क्षेत्र का पारंपरिक लोक संगीत है
- आनंदम योजना की शुरूआत गरीबों की सहायता के लियें कि गई है
- पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर में है
- जल महोत्सव हनुवंतिया में मनाया जात है
- औरंगजेब की मृत्यु के पश्चात मुगल शासन कमजोर हुआ
- ज्योतिरादित्य सिंधिया मप्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष है
- मप्र में 2 ज्योतिरलिंग है
- मप्र रणजी ट्रॉफी के अधिकांश मैच होल्कर स्टेडियम में खेलती
- मैगा फूड पार्क की स्थापना मंदसौर में होगी
- मप्र में सबसे कम वर्षा उत्तर-पश्चिम मानसून से होती है
- जावेद अख्तर का जन्म मप्र में हुआ है
- गोड जाती के पुजारी को देवरी कहा जाता है
- पेरिस आफ निमाड़ बडवानी को कहा जाता है
- नमामी देवी नर्मदे की शुरूआत 20 दिसम्बर 2016 को हुई है
- गायन की निरगुनी शैली मप्र के निमांड़ क्षेत्र में देखी गई है
- भीमबेटिका चित्रकारी की खोज विष्णु श्रीधर वाकणकर ने की थी
- कुमार गंधर्व पुरस्कार की स्थापना संगीत क्षेत्र में 92-93 में की थी
- कृष्णायन कहाकाव्य की रचना द्वारिका प्रसाद मिश्रा ने की थी
- खुजराहों में अभी 22 मंदिर अस्तित्व में है
- रतलाम जिला 1948 में बना था
- राहुल द्रविड का जन्म इंदौर में हुआ था
- 2017 के खुजराहों समारोह का अथिति बाग्लादेश था
- मेघदूत उज्जैन नगर की सुन्दरता की व्याख्या करता है
- परधोनी बैगा जनजाति का नृत्य है
- अधिकतम उद्योग घनत्व इंदौर का है।
- प्रभाष जोशी पुरस्कार मलखंब के लिये दिया जाता है
- आखरी पर्यावरण नीति 1999 में बनी
- खाद्य पौधों के अनुसंधान मंच की स्थापना सीहोर मे होगी
- रनेह जलप्रपात केन नदी पर है
- भीम बेटिका गुफाओं की खोज 1957 – 58 में हुई
- भोपाल में आलमी तब्लीगी इजतिमा 3 दिन का होता है
- एमपीपीएससी के प्रथम अध्यक्ष डीवी रेगे थे
- प्रथम वित्त आयोग का कार्यकाल 1996-2001
- समधारा बौद्ध धर्म से सम्बिधित है
- हिम तरंगिणी माखनलाल चतुवेर्दी की रचना
- ध्रुपद केन्द्र भोपाल में स्थित है
- धार के आदित्य जोशी बैडमिटन खेलते है
- भर्तृहरि गुफाय उज्जैन में है
- जहाँगीर महल ओरछा में है
- दोस्त मोहम्मद खान अफ़गानी थे चन्द्र सरवटे क्रिकेट खिलाडी है
- विश्व हैंड विशिंग दिवस पर रिकार्ड बनाया गया था 2014: में
- तेजाजी को मेला भामावड़ गांव में लगता है
- सयाजी द्वार देवास में स्थित है\
- हुन को यशेधर्मन ने हराया था
- चंद्र शेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 भाबरा में हुआ था में
- नगर निगम की जनसंख्या होनी चाहिए 10 लाख
- मप्र की जनसंख्या 7.3 करोड है
- नर्मदाघाटी विकास प्राधिकरण की स्थापना 1985 में की गई
- एम पी वन विकास निगम की स्थापना 1975 में हुई
- नागाजी का मेला पोरस गांव में लगता है
- जिवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर का निर्माण 1964 में हुआ
- सहस्तबाहू मंदिर ग्वालियर में है
- नर्मदा और सोन नदी पठार से निकलती
- प्रथम स्पीकर पं कुजीलाल दुबे
- रसिक प्रिया कविता केशवदास की है
- एपी राज्य वन विकास निगम की स्थापना 1975 में की गई
- कायथा उज्जैन में है
- मप्र मे स्टेनलेस स्टील काम्प्लेक्स सागर में है
- मप्र में 16 नगर निगम है
- फॉरेसिक साइंस लेवोरटिरी सागर में है
- न्यूनतम जनसंख्या डिडोरी में है
- साक्षरता 69.3 प्रतिशत है
- जलवायु क्षेत्र 11 है
- नगरीय प्रशासन का प्रारम्भ जबलपुर में हुआ
- चंडी देवी का मेला सीधी मे लगता है
- खबात की खाड़ी में नर्मदा और ताप्ती गिरती है
- मराठा पेशाबा बाजिराव का जन्म धार के किले में हुआ
- ग्वालियर में सिंधिया वंश का संस्थापक राणोजी सिंधिया
- अफीम उत्पादक जिले मन्दसौर और नीमच है
- आदम गढ़ किला होशंगाबाद में है
- सोन नदी की लंबाई 785 किलों मीटर है
- तात्यो टोपे स्टेडियम भोपाल में है
- रानी अवन्ती बाई का सम्बन्ध रामगढ से था,
- जानापाव चोटी मालवा का पठार की चोटी हे
- गजराजे चिकित्सा महाविद्यालय प्रथम चिकित्सा महाविद्यालय था
- विध्याचल ताप विदुयत केंन्द्र की क्षमता 2660 है
- प्रथम बार राष्ट्रपति शासन 1977 में लगा था
- मप्र में सड़कों से लगभग 49,000 गाँव है
- एस्बेस्टस झाबुआ में पाया जाता है
- इंदौर के अन्नपूर्ण मंदिर मालवा पठार क्षेत्र में आता है
- डबरा ग्वालियर जिलें में आता है
- बधाई बुंदेलखड के लोक नृत्य है
- चचाई जलप्रपात रीवा में है
- विन्ध्यन कगार मालवा के पठार को कहाँ जाता है
- मलाजखंड ताँबा के लियें प्रसिद्ध है
- भवानी प्रसाद मिश्र पुरस्कार कविता के क्षेत्र से सम्बंधित है
- मप्र साहित्यिक परिषद का मुख्यालय भोपाल में है
- निराला सृजनपीठ बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में
- गेहूं का सर्वाधिक उत्पादन मालवा क्षेत्र में होता है
- विदिशा को राजधानी पुष्पमित्र शुग ने बनाई थी
- एप्कों संगठन का सम्बंध पर्यावरण से है
- सिंचित क्षेत्र 37 प्रतिशित लगभग है
- हार्टिकल्चर कॉरिडोर में इंदौर-भोपाल शहर को विकसित किया जा रहा है
- रामरोटी योजना की शुरूआत 2010 में हुई थी
- चॉदनी ताप गृह की शुरूआत 1953 में हुई
- प्रथम पुलिस महानिदेशक वी०पी०दुबे थे
- जिलेटिन बनाने का कारखाना जबलपुर में है।
- मप्र फिल्म विकास निगम की स्थापना 1981 में हुई
- सलमान खान का जन्म इंदौर में हुआ था
- निखिंदर शब्द पिथौरा भित्ति चित्र से सम्बंधित है
- ओंकारेश्वर जल विद्युत केन्द्र की क्षमता 520MW
- बुंदेलखंड पठार की ऊँची चोटी सिद्धबाबा चोटी है
- मोर सर्वाधिक सतपुडा में पाये जाते है
- अशरफी महल मांडूमें स्थित है
- मप्र में पृथ्वी का केन्द्र उज्जैन में माना जाता है
- इन्फोसिस का सुपर कॉरिडोर इंदौर में है
- धार में वन विद्यालय नही है
- दूध लौटावा प्रथा विवाह से सम्बंधित है गोड जाति है
- न्यूनतम जनसंख्या हरदा में है पर अब अलिराजपुर है
- सेमेस्टर पद्धति 2008 – 2009में लागू हुई थी मध्यप्रदेश समारोह दिल्ली में मनाया जाता है
- तानसेन पुरस्कार की राशी 2 लाख है
- बांस उत्पादन में दूसरो स्थान है
- मप्र का डेटा सेंटर पार्क भोपाल में बनाया जा रहा है
- डायल 100 सेवा 2015 में चालू हई थी,,
- मप्र उच्च न्यायालय की स्थापना 3री खंडपीठ भोपाल मे खोली जायेगी
- मंदसौर किला अलाउद्दीन खिलजी ने वनवायी थी
- संजय सरोवर योजना वैनगंगा नदी पर है।
- रूपसिंह स्टेडियम ग्वालियर में है
- नर्मदा सोन घाटी मालवा और सतपुड़ा के मध्य है
- कजलीगढ़ किला इंदौर में स्थित है
- अटल किसाल महापंचायत कार्यक्रम 15 जुलाई 2012 को चालु हुआ
- इंडो गंगैटिक मैदान ग्वालियर में आता है
- चर्मावती के नाम से चंबल को जाना जाता है
- रानी रूपमति का सम्बन्ध माडूं से है
- केन नदी दक्षिण दिशा में बहती है
- प्राणहिता संगम वंनगंगा तथा वर्धा नदी के संगम को कहा जाता है
- क्षिप्रा नदी का उद्गम धार जिलें से हुआ है
- बेतवा नदी से हलाली नहर निकलती है
- सीधी में सुर्य उदस झाबुआ से आधे घंटे पहले होगा
- मध्य भारत के पठारों मे नदिया प्राय: उत्तर-पश्चिम में बहती है
- जलदीप योजना का सम्बन्ध इंदिरा सागर बाध से है
- कवि ईसुरी का सम्बन्ध बुंदेलखण्ड से है।
- वर्धा नदी बैतूल से निकलती है,
- वसुधा पत्रिका जबलपुर से प्रकाशित होती
- अमजद अली खान सरोद बजाते है,
- ग्वालियर का पुराना नाम गोपिगिरी था
- भोपाल का युद्ध 1737 में बाजीराव और हैदराबाद के निजाम के मध्य हुआ था
- सर्वाधिक नागरीकृत जिला भोपाल है
- दर्दी प्रपात नर्मदा नदी पर है
- बलमा नृत्य बैगा जनजाति द्वारा किया जाता है
- अंगूर की खेती के लिये प्रसिद्ध जिला रतलाम है
- अनूप राग कुमार गधर्व ने लिखा है
- इंदौर में वाणी सेना का नेतृत्व सआदत खां ने किया था
- देवास जिला उज्जैन संभाग में आता है
- प्रदेश में 7 आयुर्वेदिक महाविद्यालय है
- पीलूखेडी ओद्योगिक केन्द्र राजगढ़ जिलें में
- कोरवा जनजाति की पंयायत के मैसारी कहा जाता है
- उदयगिरि की गुफाओं का निर्माण गुप्त काल में हुआ था
- पीर बुधान का मेला शिवपुरी में लगता है
- नार्दन कोलफ्रील्ड्स का मुख्यालय सिंगरोली में है
- अमृता शेरगिल फेलोशिप ललित कला के क्षेत्र में दी जाती है
- भगोरिया नृत्य भीलो का है
- ममता अभियान से माधुरी दीक्षित जुडी हुई है
- मुख्यमंत्री हेल्पलाइन न 181 है
- ऑफिसर नेविहील चेम्बरलेन द्वारा स्नूकर इडोरं खेल की खोज जबलपुर में
- वेलस्पन सौर परियोजना नीमच में है
- हरदुला की मनौती नामक लोक गीत बुंदेलखंड से जुड़ा है
- सहस्त्रधारा जल प्रपात नर्मदा नदी पर है
- मप्र के पूर्व भाग को केन्द्रीय व्यापक प्रान्त माना जाता है
- खजुराहों को युनेस्कों धरोहर 1986 में बनाया गया
- राष्ट्रीय विधि संस्थान भोपाल में है
- आलीरापुर का मप्र का चेंरापुजी कहा जाता हे शायद
- हिंडोला महल जिसें झूला महल भी कहते धार जिलें में स्थित है
- खुजराहों को नृत्य के महोत्सव के लिए जाना जाता है
- हिंदी कविता की रचनात्मक सरंचना के लिए मैथिलीशरण
- उस्ताद आमिर खान ख्याल कला-विधास के विद्वान थे
- फूलबाग ग्वालियर में झासी की रानी का स्मारक है
- मप्र आदिवासी लोक कला आकदमी द्वारा खुजराहों में होने वालें वार्षिक मह
- मालवा पठार पश्चिमी मप्र पूरे हिस्से को घेरता है
- केरवा बांध भोपाल का एकमात्र परिर्यटन स्थल है
- बाघ गुफाओं का निर्माण गुप्त शासकों ने कराया था
- रीवा कुड माण्डू मे स्थित है
- बेहतरीन सागौन के जगल रातापानी बाघ अभ्यारण को माना जाता है
- डीजल इंजन के लिए संकर्षण आल्टरनेटर उद्योग विदिशा में प्रिस्तावित है
- देश के कुल मैग्नीज उत्पादन में मप्र का हिस्सा 50 प्रतिशत है
- सीधी क्षेत्र में सकल बुवाई क्षेत्र के प्रति सकल सिंचित क्षेत्र का प्रतिशत सबसे
- पानी रोको अभियान 7 मई 2001 में चालू हुआ था
- नर्मदा मालवा गंभीर लिंक परियोजना 17 जून 2014 को लागू हुई
- मृगनयनी उपन्यास में वृन्दावनलाल वर्मा ने राजा मान सिंह का चरित्र चित्रण
- मप्र का 10 वा संभाग शहडोल है
- खनिज उत्पादन में मप्र 3रा है
- ऑइल इंडिया लिमिटेड द्वारा 54 मेगावाट का पवन ऊर्जा संयंत्र की स्थापना
- मप्र के 10 जिलें राजस्थान को छूते है
- कर्क रेखा मालवा पठार को दो हिस्सों में बाटती है
- महामृत्युंजय मेला ग्वालियर में लगता है
- मप्र में 3 जैव मंडल है
- उस्ताद अलाउद्दीन ने मैहर घराने से संगीत आरम्भ किया था
- भीमगढ़ बांध का निर्माण वैनगंगा नदी पर किया गया है
- कालीदास सम्मान की स्थापना 1980 में हुई
- एशिया का सबसे बड़ा सोयाबीन संयंत्र उज्जैन में है
- सर्वाधिक ताँबा मप्र में होता है
- रामनरेश यादव उप्र के मुख्यमंत्री रह चुकी थे
- अहिराइ भरिया जनजाती का नृत्य है।
- चेदी राज्य बेतवा नदी के किनारे बसाया गया था
- एस टी का प्रतिशत प्रतिशत है
- मप्र में 11 राष्ट्रीय उद्यान है
- एकलव्य पुरस्कार की राशी 1 लाख है
- लोनली प्लेनेट 2016 मप्र का वन्य जीवों का संरक्षण के लियें मिल
- ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का विषय था-पर्यटन
- मप्र का जनसंख्या में स्थान 6वा है और जनसंख्या 6%
- मालवा का यशेधर्मन औलिकारा वंश को कहा जाता
- सडक विकास निगम की स्थापना 2004 में हुई
- मालवा पठार विन्धाचल पर्वत श्रृंखला के उत्तर दिशा में है
- सरकारी अफीम और उपचार कारखाना नीमच में है
- जंगल बुक पेंच जगल पर आधारित है
- भारत के सेंटर पाइंट के नाम से विदिशा को जाना जाता है
- मुमताज महल बुरहानपुर में है
- सतखंडा महल दतिया में है
- देवारी गीत दिवाली पे गाया जाता हे
- आदिवासी लोक तथा पारंपरिक कलाओं के लिये तुलसी सम्मान प्रदान कि
- फॉसिल सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान है
- ब्रह्मराक्षस जी एम मुक्तिबोध द्वारा लिखी गयी है
- मध्य पाषाणकालीन शैल चित्रों के लियें भीमबेटिका प्रसिद्ध है
- भारत ओमान रिफाइनरी लिमिटेड सागर में है
- वोडाफोन कम्पनी जननी सुरक्षा योजना सब्सिडी परियोजना से जुड़ी है
- अमरकंटक अनुपपुर जिलें मे आता है
- मृगनयनी हस्तशिल्प को प्रोत्साहित करने वालें इम्पोरियल का नाम है
- प्रोजेक्ट आकांक्षा की शुरूआत डिडोरी से हुई है
- पंडित रविशंकर का संबंध सितार से है
- ध्रुपद केन्द्र भोपाल में है
- सबसे छोटा जिला क्षेत्रफल में दतिया है,
- राजकीय नृत्य राई है
- किलों का रत्न ग्वालियर का किला
- हीरा भूमिया मेला ग्वालियर में लगता है
- प्लास्टिक पार्क तामोट रायसेन जिलें मे है
- गुलाम हुसैन खान सितार बादन करते है ओरिएंट पेपर मिल अमलाई में है
- RRCAT इंदौर में स्थित है
- मडला नर्मदा नदी के किनारें पर है।
- रानी नागफनी की कहानीकार हरशंकर परसाई थे
- कैमूर भंडार श्रेणी ने यमुना और सोन नदी के जलविभाजक का कार्य किया
- न्यूनतम वन क्षेत्र शाजापुर में पाया जाता
- सबसे बड़ी जनजाती भील है
- बेतवा नदी का पोराणिक नाम वेत्रावती है
- छतीसगढ़ राज्य में विभाजन के समय 16 जिले थे
- समरागण सूत्र की रचना राजा भोज ने की
- मप्र मेगनीज उत्पादन में 3री स्थिति में है।
- रेल कोच फेक्ट्री की स्थापना 1976 में हुई थी
- क्षेत्रफल में सबसे बड़ा संभाग जबलपुर
- अटल जी का जन्म ग्वालियर मे हुआ था
- प्रथम गौ-अभ्यारण शाजापुर में बनाया गया है।
- राजेश्वरी ढोलकिया का संबंध क्रिकेट से है
- चुलिया जल प्रपात चंबल नदी पर है
- घोटुल प्रथा गोंड जाती से संबंधित है
- मप्र से होकर 20 राष्ट्रीय राजमार्ग जाते है
- जोगंश्र्वरी देवा का मेला चदेरी गुना में लगता है
- गोल गधेडा उत्सव भील जाती का है
- बिलौवा की गुफायें ग्वालियर में है
- आल्हा उदल सेनापति थे- चंदेल शासक के
- पूर्व का जिब्राल्टर के नाम से ग्वालियर दुर्ग जाना जाता है
- सर्वाधिक साक्षर जिला जबलपुर है
- जनसंख्या घनत्व 236 है
- नागाजी का मेला मुरैना में लगता है
- स्वांग लोकनाट्य बघेलखण्ड में मनाया जाता है
- पर्यावरण न्यायानय की स्थापना भोपाल मे हुई है
- कपास उत्पादन खरगौन में सर्वाधिक होता है
- सर्वाधिक घनत्व भोपाल का है
- प्रथम रेलमार्ग 1867 में चालू किया गया था
- संजीवनी संस्थान का मुख्यालय भोपाल में है
- चना उत्पादन में होशंगाबाद प्रथम है
- मसाला पार्क छिन्दवाडा में है
- महिला साक्षतरा दर में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है
- कलपवृक्ष योजना रेशम कीट पालन से है
- राज्य जनजातीय संग्रहालय भोपाल में है
- भोपाल के स्थित पुरानी विधानसभा को मिंटों हाल के नाम से भी जाना जाता
- राज्य योजना आयोग का कार्यलय विंध्याचल भवन में स्थित है
- अभी कामनी स्नूकर से संबंधित है
- 25 दिसंबर को सुसासन दिवस मनाया जाता हे
- पन्ना राष्ट्रीय उद्यान भारत के 18 जैवमंडल रिजर्व
- पीथमपुर भारत का डेट्राइट के नाम से जाना जाता है
- केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान भोपाल में है
- एकमात्र सिंधी समाचार फ़र्ज है
- नेहरू स्टेडियम इंदौर में है
- तानसेन समारोह दिसम्बर में आयोजित किया जाता है।
- गाथा जलप्रपात पन्ना में ह
- सबसे पुराने पत्थर की सरंचना सांची स्तूप है
- चचाई जलप्रपात रीवा जिले में है
- निमांड उत्सव नर्मदा नदी के किनारे मनाया जाता है।
- ग्वालियर किले में गुजरी महल राजा मान सिंह तोमर द्वारा बनाया गया था
- हिम तरगिनी माखनलान की रचना है
- निमाड़ का पेरिस बडवानी को कहा जाता है
- हिंडोला महल माडू में है
- मप्र का 30.2 प्रतिशत में वन क्षेत्र है
- नाखून कला एवं नाखून पंटिग के लिए प्रसिद्ध वाजिद खान है
- अमजद अली खान सरोद वादक है
- केवटी रीवा जिलें में है
- इसरों का मुख्य नियंत्रण सुविधा केन्द्र भोपाल में स्थित है
- भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान ग्वालियर में है
- बाणसागर परियोजना शहडोल में है और सोन नदी पर स्थित है
- भारतीय पर्यटन एवं यात्रा संस्थान ग्वालियर में स्थित है
- मिनरल प्रोसेसिगं और पत्थरो के लियें सागर जिला जाना जाता है
- ओरछा वन्य जीव अभ्यारण टीकमगढ़ जिलें में है
- महेश श्रीवास्तव मप्र गीत के गीतकार है
- बेतवा नदी का उद्गम स्थल विंध्य रेंज है
- रजत जल प्रपात पचमढी में है
- स्लेट उत्पादक एकमात्र जिला मंदसौर है
- लाख उत्पादन में द्वितीय स्थान है
- आल्हा खड की स्थापना जागनिक ने की है
- सोन चिडिया का संरक्षण करेरा अभ्यारण में किया जाता है
- तवा बाँध सबसे बड़ा बाध है
- अंत्योदय दीनदयाल उपचार योजना में एक परिवार को 20 हजार रूपये
- बाज बहादुर अकबर के समकालीन थे
- मप्र के गठन पर 43 जिलें थे
- मालवा का पठार सर्वाधिक गर्म मई के महीने में होता है
- अशोक के शिलालेख दतिया जिलें में पाये गये है
- मप्र रेल सेवा आयोग का मुख्यालय भोपाल में है
- कंघी शिल्प बनजारा जाति से सम्बंधित है
- अमीर खान समारोह इंदौर में होता है
- भारत के कुल गेहूँ का 11 फीसदी मप्र में होता है
- नमक सत्याग्रह जबलपुर में शुरू हुआ था
- तानसेन समारोह ग्वालियर में होता है
- माही परियोजना धार जिलें में है
- मुश्ताक अली क्रिकेट खेलते थे
- मप्र को तीन प्राकेतिक विभागों में बाटा गया है
- उर्दु अकादमी का गठन 1976 में किया गया था
- चक्रधर समारोह रायगढ़ में मनाया जाता है
- चन्देल वंश की राजधानी खजुराहों थी
- भीलों के निवास को फाल्या कहा जाता है
- हरि सिहं गौर विश्वविद्यालय को केन्द्रिय विद्यालय का दर्जा 2009 में मिला
- छाता उद्योग महु में है
- खैर का उपयोग ओषधी निर्माण में किया जाता है
- किलें का निर्माण मोहम्मद तुगलक ने किया था
- एरन बीना नदी के किनारे पर है
- खुजराहों में मंदिरों के समूह हिंदू और जैन धर्म के लिए समर्पित है
- किराना घराना मप्र से संबंधित नही है
- निर्माण उत्सव कार्तिक के महीने में पूर्णिमासी की रात को आयोजित किया
- भारत के वन क्षेत्र का 12.30% मप्र में है
- सबसे लम्बा राज्य राजमार्ग एसएच 19 (दिये गये आकड़ों के अनुसार )
- चंबल नदी पर 4 बाध है पहला गांधी सागर बांध था
- तुलसी पुरस्कार कला क्षेत्र में दिया जाता है
- मप्र का शिमला शिवपुरी है
- उज्जैन और मिहष्मति पश्चिम मालवा के नगर थे
- सुनीलकेवट कयाकिंग केनोइंग सं सम्बंधित है
- फेल अभयारण्य मंडला मे है
- गजरथ महोत्सव गुना में है
- रनेह जलप्रपात केन नदी पर है
- प्रथम लोकायुक्त पीवी दीक्षित थे
- लहंगी नृत्य सहारिया जाती का है
- तानसेन पुरस्कार 1980 में चालु किया गया था
- विकास दिवस 6 अप्रेल 2013 मे मनाया गया
- मप्र में जिला पंचायत की संख्या 51 है
- प्रथम जिला बैतूल था बायोमास से ऊर्जा का उत्पादन किया था
- लोक वानिकी कार्यक्रम की शुरूआत 1999 में हुई थी
- अहिल्या घाट- महामृत्युंजय रथ यात्रा महेश्वर में होती है
- चंडीदेवी का मेला सीधी में मनाया जाता है
- दशपुर मंदसौर को कहा जाता था
- संगीत राजधानी मैहर को कहा जाता है
- गिन्नौर गढ़ किला भोपाल में स्थित है
- हो और बुंदा जनजातियों में युवाओं के घरों को गीतिओरा कहा जाता है
- विक्रम अवार्ड राज्य के वरिष्ठ खिलाडी को दिया जाता है सिर्फ मप्र के खिल
- बालाघाट नगर वैनगंगा नदी के किनारे पर है
- अनुसुचित जाति का प्रतिशत दतिया में ज्यादा है
- कपास अनुसंधान केन्द्र खंडवा में है,
- कालिदास, भवभूति, मंडन मिश्रा का संबंध मप्र से है
- साई सेंट्रल रीजनल सेंटर भोपाल में है
- सितंबर-अक्टूबर को मप्र की दूसरी गर्मी के नाम से जाना जाता है
- भोपाल के अब्दुल लतीफ़ खाल सारंगी बादक है
- लोकमाता के नाम से अहिल्याबाई होल्कर को जाना जाता है
very important questions for competition exam..thanks for sharing