General Knowledge Questions Answer
वर्तमान समय प्रतिस्पर्धा का युग है इस युग में प्रत्येक विद्यार्थी जल्द से जल्द अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहता है किन्तु उसके लिए आवश्यक है सही मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत। अगर मेहनत सही | दिशा में नहीं हो तो वह व्यर्थ है। अतः इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमारे द्वारा तर्कशक्ति विषय की स्पेशल तैयारी हेतु पूर्व परीक्षाओं के प्रश्नों का संकलन करके उन्हें आपके समाने इस पुस्तक के रूप में प्रस्तुत | किया गया है। इस Gk website में रेलवे, द्वारा आयोजित ASM. GG, TC, JC, ALP, IBPS, SSC, RAS, BPSC, RPSC, UPPSC, HPSC, UKPSC, MPPSC, Police, बैंक, IPS, ias, RRB,Indian Railways, एवं एस.एस.सी. द्वारा आयोजित, CGL, MTS, 10+2, Steno GD, CPO, RAS, राजस्थान पुलिस, दिल्ली पुलिस,छात्रावास अधीक्षक, पटवार, ग्रामसेवक, आदि परीक्षाओं के विगत प्रश्नों को शामिल किया गया है। हमारा मूल उद्देश्य यहीं है कि विद्यार्थी इस Gk Website के माध्यम से एक सुनियोजित एवं व्यवस्थित तरीके से अपनी तैयारी को प्रारंभ करके अपने लक्ष्य | को प्राप्त करें। याद रखिए लक्ष्य तक पहुँचने के लिए दो बातें आवश्यक है
- हमारा लक्ष्य क्या है।
- उसे कैसे प्राप्त किया जा सकता है।
पहले प्रश्न का उत्तर स्वंय आपको पता है एवं दूसरे प्रश्न का उत्तर यह है कि अगर हम पूर्व प्रश्नों का अभ्यास करते हैं तो निश्चित रूप से कुछ प्रश्न हमें उसी प्रकार पेपर में मिलते है जिस प्रकार हम सॉल्वड पेपर में पढ़ते हैं तथा कुछ प्रश्न ऐसे होंगे जिनमें केवल संख्या परिवर्तित होती है, नियम व तरीका नहीं। अतः अपने लक्ष्य को साथ में रखते हुए पूरे जोश और उमंग के साथ जुट जाईए। | मुझे यह बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि इस Gk Website में से पूर्व में आयोजित सभी परीक्षाओं में 80 से 85 | प्रतिशत प्रश्न हूबहू मिलते रहे है और आगे भी यही होता रहेगा, ऐसा मुझे विश्वास है। सभी विद्यार्थियों की आगामी परीक्षाओं हेतु मेरी शुभकामनाएँ।